Nissan India: कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट के ऑटोमैटिक वेरिएंट में अब लीजिए CNG का लुत्फ

nissan-magnite-cng-retrofitment BR10 EZ-Shift design details
X

निसान मैग्नाइट का BR10 EZ-Shift (AMT) वेरिएंट अब सरकारी मंजूरी वाली CNG किट के साथ उपलब्ध होगा।

निसान मैग्नाइट का BR10 EZ-Shift (AMT) वेरिएंट अब सरकारी मंजूरी वाली CNG किट के साथ उपलब्ध होगा। इसे ऑटोमैटिक मैग्नाइट में कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटरों से भी लगवा सकते हैं।

Nissan India: निसान मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने अब लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट के ऑटोमैटिक (EZ-Shift) वेरिएंट में भी CNG रेट्रोफिटमेंट की सुविधा शुरू कर दी है। पहले यह सुविधा केवल मैनुअल वेरिएंट तक सीमित थी, लेकिन ग्राहकों की बढ़ती मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने इसे अब ऑटोमैटिक मॉडल्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ ही निसान ने एक नया इंटीग्रेटेड फ्यूल लिड डिजाइन भी पेश किया है, जो फ्यूल भरने की प्रक्रिया को और आसान बनाता है।

ऑटोमैटिक में अब CNG का आनंद

यह अपडेट उन ग्राहकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो ऑटोमैटिक ड्राइविंग की सुविधा के साथ CNG की बचत का फायदा उठाना चाहते हैं। निसान मैग्नाइट का BR10 EZ-Shift (AMT) वेरिएंट अब सरकारी मंजूरी वाली CNG किट के साथ उपलब्ध होगा। ग्राहक निसान के अधिकृत सर्विस सेंटरों पर जाकर अपनी ऑटोमैटिक मैग्नाइट में यह CNG किट लगवा सकते हैं — वह भी पूरी सुरक्षा और कंपनी की गारंटी के साथ।

नया और सुविधाजनक फ्यूल-फिलिंग सिस्टम

कंपनी ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया और ग्लोबल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखते हुए फ्यूल सिस्टम में अहम सुधार किया है। अब CNG वॉल्व इंजन के पास न होकर स्टैंडर्ड फ्यूल लिड में ही इंटीग्रेट किया गया है। यानी अब पेट्रोल और CNG दोनों एक ही पोर्ट से भरे जा सकेंगे। यह बदलाव न केवल कार के इस्तेमाल को आसान बनाता है, बल्कि फ्यूल भरवाने में लगने वाले समय को भी कम करता है।

कीमत और वारंटी

CNG किट की कीमत को लेकर भी कंपनी ने ग्राहकों को राहत दी है। GST दर घटकर 18% होने के बाद, इस रेट्रोफिटमेंट किट की कीमत ₹71,999 तय की गई है। दिलचस्प बात यह है कि नए इंटीग्रेटेड फ्यूल लिड जैसे अपग्रेड के बावजूद कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कंपनी इस CNG किट पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है, जिससे ग्राहकों को मिलता है लॉन्ग-टर्म पीस ऑफ माइंड।

सेफ्टी और फीचर्स में भी बेहतरीन

निसान मैग्नाइट सिर्फ माइलेज के मामले में नहीं, बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी अपनी श्रेणी की सबसे बेहतर कारों में गिनी जाती है।

6 एयरबैग्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं।

GNCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है।

कंपनी 10 साल तक का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान भी ऑफर कर रही है – जो इस सेगमेंट में पहली बार है।

हाल ही में पेश किया गया KURO स्पेशल एडिशन ब्लैक थीम वाले एक्सटीरियर और एक्सक्लूसिव इंटीरियर के साथ उपलब्ध है।

कहां मिलेगी यह सुविधा

निसान का यह नया CNG रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम देशभर के 13 राज्यों में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप्स पर उपलब्ध है — जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु शामिल हैं।

यह किट मोटोजेन फ्यूल सिस्टम्स द्वारा विकसित की गई है और सभी सरकारी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story