Nissan SUV: निसान इंडिया जल्द लॉन्च करेगी फेसलिफ्टेड मैग्नाइट का ‘कुरो एडिशन’, जानें अपडेट्स

Nissan SUV: निसान इंडिया भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का नया 'कुरो एडिशन' पेश करने जा रही है। कंपनी ने इसकी पहली झलक भी साझा कर दी है। ‘कुरो’ एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘काला’ और इस स्पेशल एडिशन को उसी थीम पर तैयार किया गया है। यह एडिशन मैग्नाइट के टॉप-एंड टेक्ना प्लस ट्रिम पर आधारित होगा, हालांकि इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह स्पेशल वर्जन स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में थोड़ा महंगा होगा।
डिजाइन और एक्सटीरियर
नए कुरो एडिशन में ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलेगी। इसमें पहले की तरह ब्लैक-आउट ग्रिल, ग्रिल सराउंड, रूफ रेल्स, डोर हैंडल, अलॉय व्हील और विंडो एक्सेंट्स देखने को मिल सकते हैं। पुराने वर्जन में रेड ब्रेक कैलिपर्स का इस्तेमाल भी देखा गया था, जिसकी वापसी संभव है। वहीं, इंटीरियर लेआउट स्टैंडर्ड मैग्नाइट जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें पूरी तरह ब्लैक अपहोल्स्ट्री और ट्रिम्स मिलने की संभावना है, जो इसे और भी प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देगा।
इंजन और परफॉर्मेंस
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में वही 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो दो विकल्पों में आता है:
- नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन: 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम टॉर्क
- टर्बोचार्ज्ड इंजन: 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम टॉर्क
ट्रांसमिशन विकल्प
इसमें 5-स्पीड मैनुअल, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ AMT, टर्बो वर्जन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे।
निशान ने मैग्नाइट का ये स्पेशल एडिशन उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो यूनिक स्टाइलिंग और एक्सक्लूसिविटी पसंद करते हैं। बता दें कि लॉन्च के बाद इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से घोषणा का इंतजार है।
(मंजू कुमारी)
