Skoda EV: स्कोडा इलेक्ट्रिक ऑक्टाविया के टीजर में दिखा नया लुक, जानें क्या है लॉन्चिंग डेट

Skoda EV: सितंबर 2025 में आयोजित होने वाले म्यूनिख IAA शो में स्कोडा कई नए प्रोडक्ट्स और कॉन्सेप्ट मॉडल्स पेश करने की तैयारी कर रही है। इनमें सबसे खास ध्यान आकर्षित करने वाला मॉडल होगा Vision O Wagon कॉन्सेप्ट, जिसे आने वाली नेक्स्ट-जेनरेशन इलेक्ट्रिक ऑक्टाविया का शुरुआती रूप माना जा रहा है। इसके टीज़र में इंटीरियर और एक्सटीरियर की झलक सामने आई है, जिससे इसके डिजाइन और नए फीचर्स के बारे में शुरुआती जानकारी मिलती है।
क्या होगा नया?
- नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक स्कोडा ऑक्टाविया में कनेक्टेड विंडस्क्रीन और पैनोरमिक रूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसका केबिन मिनिमलिस्ट थीम पर आधारित होगा और सेंटर में एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन देखने को मिलेगी। टीज़र से यह भी साफ होता है कि इसमें टिकाऊ सामग्रियों का उपयोग किया गया है। उदाहरण के तौर पर, इसमें दिए गए 3D-प्रिंटेड हेडरेस्ट पौधों पर बेस्ड बायोडिग्रेडेबल मटेरियल से बने होंगे। यह स्कोडा की पर्यावरण संरक्षण और कार्बन फुटप्रिंट कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
- पहले जारी टीज़र में इसके एक्सटीरियर डिजाइन की झलक मिल चुकी है। नई इलेक्ट्रिक ऑक्टाविया का लुक पारंपरिक मॉडल से काफी अलग होगा। इसमें पीछे की ओर झुकी हुई विंडशील्ड, स्लोपिंग रूफलाइन, ज्यादा झुकी हुई रियर विंडशील्ड और स्पोर्टी टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। साथ ही, इसमें शार्प LED DRL, टर्न सिग्नल इंटीग्रेटेड ORVM और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इसका संपूर्ण डिजाइन बेहतर एयरोडायनामिक्स के हिसाब से तैयार किया गया है, जिससे इसकी अपील के साथ-साथ ड्राइविंग रेंज भी बढ़ सकती है।
SSP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
नई इलेक्ट्रिक ऑक्टाविया को SSP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वोक्सवैगन अपनी ID.Golf में भी करने वाला है। दोनों मॉडलों को 2029 तक बाजार में उतारने की योजना है। SSP प्लेटफॉर्म, VW के PPE प्लेटफॉर्म से छोटा है, लेकिन नई ऑक्टाविया का व्हीलबेस ID.Golf से लंबा होगा। इससे इंटीरियर स्पेस और बूट स्पेस ज्यादा मिलने की उम्मीद है। यह प्लेटफॉर्म 800-वोल्ट चार्जिंग आर्किटेक्चर को सपोर्ट करता है, जिससे तेज चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
स्कोडा का कहना है कि यह कॉन्सेप्ट उनकी नई ‘मॉडर्न सॉलिड’ डिज़ाइन लैंग्वेज की झलक है, जो आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलेगी।
(मंजू कुमारी)
