Electric SUV: बीएमडब्ल्यू ने पेश की नई iX3, न्यू क्लास इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म का पहला मॉडल

बीएमडब्ल्यू का न्यू क्लास प्लेटफॉर्म अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग और छठी पीढ़ी के eDrive पावरट्रेन से लैस है।
Electric SUV: बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी नई iX3 इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी के न्यू क्लास इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला प्रोडक्शन मॉडल है। "न्यू क्लास" नाम का इस्तेमाल बीएमडब्ल्यू ने पहली बार 1960 के दशक में अपनी कारों की एक नई सीरीज़ के लिए किया था, जिसने कंपनी को नई पहचान दिलाई थी। अब इसे नेक्स्ट जेनरेशन के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की नींव के तौर पर वापस लाया गया है। नई iX3 की ग्लोबल लॉन्चिंग इस साल के अंत में जर्मनी में होगी, जबकि भारत में इसे 2026 के अंत तक पेश किए जाने की संभावना है।
दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस
नई iX3 में 108.7 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो बीएमडब्ल्यू के नए 800V आर्किटेक्चर और सिलिंड्रिकल सेल डिज़ाइन पर आधारित है। यह 400 kW तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और केवल 10 मिनट में करीब 372 किमी की रेंज दे सकती है। फुल चार्ज पर यह एसयूवी 805 किमी (WLTP) रेंज का दावा करती है। इसमें डुअल मोटर सेटअप है, जो 469 bhp की पावर और 645 Nm टॉर्क पैदा करता है। ऑल-व्हील ड्राइव से लैस यह एसयूवी 0-100 किमी/घं. की रफ्तार 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है।
नया प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी
बीएमडब्ल्यू का न्यू क्लास प्लेटफॉर्म अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग और छठी पीढ़ी के eDrive पावरट्रेन से लैस है। इसमें नई सिलिंड्रिकल बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया गया है, जिनकी ऊर्जा क्षमता पहले से ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि इससे रेंज में एक-तिहाई से अधिक का इजाफा हुआ है।
डिज़ाइन और इंटीरियर
- नई BMW iX3 बीएमडब्ल्यू की नई डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार की गई है। फ्रंट में नया सीधा लुक और पतली हेडलाइट्स दी गई हैं। साइड प्रोफ़ाइल में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और बॉडी-कलर व्हील आर्च हैं। यह एसयूवी 20-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है, जबकि 21 और 22-इंच व्हील्स विकल्प के तौर पर मिलेंगे।
- पीछे की तरफ L-शेप्ड टेललाइट्स को नया एंगुलर डिज़ाइन दिया गया है। केबिन में 17.9-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जो BMW के नए ऑपरेटिंग सिस्टम X पर चलता है। इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक विज़न डिस्प्ले भी शामिल है। जो विंडस्क्रीन पर चार्ज लेवल, ड्राइव मोड और बाहरी तापमान जैसी अहम जानकारी दिखाता है।
स्पेस और प्रैक्टिकलिटी
BMW iX3 में 520 लीटर बूट स्पेस है, जो रियर सीटें फोल्ड करने पर 1,750 लीटर तक बढ़ जाता है। इसके अलावा, बोनट के नीचे 58 लीटर का स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है, जो चार्जिंग केबल या छोटे बैग रखने के लिए उपयोगी है।
मुकाबला और भारत में लॉन्च
नई BMW iX3 का सीधा मुकाबला Audi Q6 e-tron, Porsche Macan EV और Mercedes EQB जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs से होगा। गौरतलब है कि इसकी पहली पीढ़ी भारत में कभी लॉन्च नहीं की गई थी। क्योंकि पूरी तरह इम्पोर्टेड होने से काफी महंगी थी। इस बार चेन्नई में लोकल असेंबली की संभावना है, हालांकि इसकी कीमत करीब ₹1 करोड़ रहने की उम्मीद है।
आगे की क्या योजना है?
बीएमडब्ल्यू ने नई iX3 एसयूवी के साथ ही इसकी सेडान वर्ज़न की पहली झलक भी पेश की है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2027 तक न्यू क्लास सीरीज़ पर आधारित करीब 40 नए या अपडेटेड मॉडल वैश्विक बाजार में उतारे जाएं।
(मंजू कुमारी)
