Next Chetak: बजाज लाने वाली है न्यू जनरेशन का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान फीचर्स का हुआ खुलासा

बजाज लाने वाली है न्यू जनरेशन का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
Next Gen Bajaj Chetak Electric Scooter Spotted Testing: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बजाज नंबर-2 पोजीशन पर है। ये कई महीनों तक नंबर-1 पोजीशन पर भी राज कर चुकी है। अब कंपनी खुद को बेहतर बनाने के लिए नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है। दरअसल, कंपनी ने चेतक EV की लेटेस्ट 35 सीरीज पिछले साल दिसंबर में लॉन्च की थी। यह ई-स्कूटर ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन-अप का एकमात्र मॉडल है। अब उसने न्यू जेन चेतक की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसका मुकाबला TVS आईक्यूब, ओला इलेक्ट्रिक से होगा।
न्यू जेन चेतक इलेक्ट्रिक के संभावित फीचर्स
- बजाज चेतक के नए मॉडल में एक अपडेटेड LED टेल लैंप है जिसमें ब्रेक लाइट और टर्न इंडिकेटर्स एक ही यूनिट में इंटीग्रेटेड हैं।
- इसका कम्पलीट सिल्हूट पहले जैसा ही है। इसमें रिवाइज्ड नंबर प्लेट पोजिशन, नया टायर हगर, नया टेल सेक्शन दिया है।
- साइड पैनल के बदलाव कैमोफ्लाज के नीचे छिपे हैं। ग्रैब हैंडल मौजूदा मॉडल जैसा ही लगता है। इसकी सीट अब ज्यादा सपाट कर दी है।
- स्कूटर में आगे की तरफ इंडिकेटर्स को हैंडलबार एरिया में वापस लगा दिया गया है और LED हेडलैंप पहले जैसा ही लग रहा है।
नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा
- इस स्कूटर में नया स्विचगियर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का नया आकार भी देखा जा सकता है। टेस्ट प्रोटोटाइप में लिमिटेड किट, जिसमें बिना चाबी वाला स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम नहीं है।
- अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च की टाइम लाइन का खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि नेक्स्ड जनरेशन का चेतक अगले साल यानी 2026 में किसी समय बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
- इसके स्पाई फोटोज को देखकर लगता है कि इसके कम्पलीट पैकेज में कई बदलाव किए गए हैं। कवर होने के चलते कंपनी इसके डिजाइन और फीचर्स अभी छिपे हुए ही हैं।
न्यू जेन चेतक इलेक्ट्रिक की संभावित रेंज
बजाज के इस टेस्ट प्रोटोटाइप में हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी है। बैटरी पैक मौजूदा मॉडल की तरह ही फ्लोरबोर्ड में लगा हुआ है। कुल मिलाकर, नेक्स्ट जनरेशन का बजाज चेतक मूल डिजाइन के मामले में बेहतर प्रदर्शन पर ही टिका रहेगा। इसमें 3.5 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल जारी रह सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 150Km की रेंज का दावा करता है। नेक्स्ट जेन के चेतक का मिड-स्पेक वैरिएंट हो सकता है।
(मंजू कुमारी)
