Nexon And Punch: देश के 15 लाख घरों तक पहुंच गईं ये दोनों SUV, ग्राहक नाम सुनकर ही खरीद रहे

देश के 15 लाख घरों तक पहुंच गईं ये दोनों SUV, ग्राहक नाम सुनकर ही खरीद रहे
X

15 लाख घरों तक पहुंच गईं ये दोनों SUV

टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन और पंच SUVs ने नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। दरअसल, इन दोनों SUVs की अब तक 15 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

Nexon And Punch Sales 15 Lakh Combined For Tata Motors: टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन और पंच SUVs ने नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। दरअसल, इन दोनों SUVs की अब तक 15 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। नेक्सन ने 900,000 यूनिट और पंच 600,000 यूनिट की बिक्री को पार किया है। नेक्सन सितंबर 2025 तक 910,181 यूनिट तक पहुंच गई। उसका सफर 21 सितंबर, 2017 को शुरू हुआ था। वहीं, सितंबर में 22,573 यूनिट की रिकॉर्ड सेल्स के साथ ये देश की नंबर-1 कार भी बन गई।

नेक्सन और पंच की सेल्स का सफर

  • नेक्सन को सितंबर 2024 में बेची गई 11,470 यूनिट की तुलना में साल-दर-साल 97% की ग्रोथ मिला।
  • वहीं, अगस्त 2025 की 14,004 यूनिट की तुलना में महीने-दर-महीने 61% की शानदार ग्रोथ मिली।
  • नेक्सन को मार्च 2026 को खत्म होने वाले FY की पहली छमाही में टॉप SUV का स्थान हासिल करने में मदद मिला।

नेक्सन में मल्टीपल इंजन ऑप्शन

  • नेक्सन में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड इंजन के माध्यम से पेट्रोल पावर में से चुन सकते हैं जो 120 हॉर्सपावर उत्पन्न करता है।
  • इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा है।
  • डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर रेवोटॉर्क यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जो 115 हॉर्सपावर और 260 न्यूटन मीटर प्रदान करता है।
  • इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • इसके CNG वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसे 100 हॉर्सपावर और 170 Nm तक डीट्यून किया गया है।
  • CNG इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

नेक्सन इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी मौजूद

  • इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें बड़ा 45-किलोवाट-घंटे का विकल्प ARAI-सर्टिफाइट रेंज 489 Km और वास्तविक क्षमता लगभग 350 Km प्रदान करता है।
  • यह नेक्सन को एक ही बैज के तहत पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को शामिल करने वाली एकमात्र नेमप्लेट में से एक बनाता है।

पंच की बिक्री 6 लाख के पार

  • पंच को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। सितंबर 2025 तक 626,000 यूनिट तक पहुंच गई है।
  • 600,000 यूनिट का आंकड़ा छूने वाली ये भारतीय बाजार की सबसे तेज SUV भी है।
  • इसने हुंडई क्रेटा के 48 महीने और मारुति ब्रेजा के 57 महीने के समय को पीछे छोड़ दिया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story