Low Speed E-Scooter: लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना सकड़ों पर दौड़ाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस इतनी है कीमत

Zelio X Men Electric Scooter
X
Zelio X Men Electric Scooter
हरियाणा की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप जेलियो ईबाइक्स ने एक्स मेन (Zelio X Men) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। ये लो-स्पीड ई-स्कूटर है।

Low Speed Electric Scooter: हरियाणा की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप जेलियो ईबाइक्स ने एक्स मेन (Zelio X Men) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। ये लो-स्पीड ई-स्कूटर है। इसे मल्टीपल बैटरी ऑप्शन के साथ 5 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। खास बात ये है कि लो-स्पीड के चलते इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और RTO रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,543 रुपए है। इस 5 अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

जेलियो एक्स मेन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जेलियो एक्स मेन इलेक्ट्रिक स्कूटर डेली काम के साथ स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। भले ही ये एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसके बाद भी कंपनी ने इसे कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, डिजिटल डिस्प्ले और सेंट्रल लॉकिंग के साथ ब्रेकिंग के लिए एलॉय व्हील्स पर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर में रिवर्स मोड, USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

इसमें आगे की तरफ 12-इंच और पीछे 10-इंच का व्हील मिलता है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं। इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 रंग ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, सी ग्रीन और रेड में खरीदा जा सकता है। स्कूटर का कुल वजन 80 किलोग्राम है। कम वजन के चलते इसे चलाना आसान हो जाता है। साथ ही, इसे बैलेंस करना भी आसान है।

इसमें 1.92kWh, 2.3kWh, 2.736kWh, 2.28kWh (सभी लेड एसिड) और 1.92kWh (लिथियम-आयन) बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। इसके एंट्री-लेवल वैरिएंट की रेंज 55 से 60 किलोमीटर तक है। इसे फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगता है। जबकि 2.3kWh वैरिएंट में 70 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 1.9kWh वाला टॉप-एंड वैरिएंट 80 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे चार्ज होने में 4 घंटे का वक्त लगता है। इन सभी मॉडल की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story