Toyota Glanza outsells Tata Altroz in FY2025: टोयोटा के इंडियन पोर्टफोलियो में एकमात्र हैचबैक ग्लैंजा है। इस कार को मारुति बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इसका मुकाबला बलेनो के साथ टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 से होता है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में इस कार ने सेल्स में नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। दरअसल, मारुति बलेनो के बैज-इंजीनियर्ड वर्जन ने पिछले महीने यानी जनवरी में 26,178 यूनिट के डिस्पैच के साथ 2 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
10 महीने में 40,742 यूनिट्स बिकीं
फाइनेंशियल ईयर 2024 ग्लैंजा का अब तक का सबसे अच्छा फाइनेंशियल ईयर रहा है, जिसमें 12 महीने के दौरान इसकी 52,262 यूनिट्स की बिक्री हुई। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले 10 महीनों में टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक ने अनुमानित 40,742 यूनिट्स बेची हैं। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में ग्लैंजा की बिक्री हुंडई i20 (47,434 यूनिट्स) और टाटा अल्ट्रोज (31,925 यूनिट्स) के बीच है। इसी अवधि में 1,39,324 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति बलेनो सबसे आगे है।
ये भी पढ़ें... क्रेटा की रिकॉर्ड सेल्स के सामने ठंडी पड़ी कंपनी की वेन्यू, एक्सटर समेत सभी 9 कार

जून 2019 में लॉन्च हुई ग्लैंजा
टोयोटा ग्लैंजा मारुति द्वारा सुजुकी मोटर कॉर्प (SMC) के गुजरात प्लांट में बनाई जाती है। ग्लैंजा को जून 2019 में लॉन्च किया गया था। 1 लाख बिक्री के मील के पत्थर तक पहुंचने में चार साल से थोड़ा कम समय लगा। अगले 1 लाख मॉडल सिर्फ एक साल और 9 महीने लगे। अपनी शानदार सेल्स के साथ इसने फाइनेंशियल ईयर 2025 में टोयोटा ग्लैंजा के लिए भी मुश्किलें बढ़ा दीं। खास बात ये है कि बलेनो की संख्या की तुलना में टोयोटा ग्लैंजा की बिक्री का अनुपात लगातार बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें... बोलेरो, थार या XUV3XO नहीं, बल्कि महिंद्रा की इस SUV की डिमांड ज्यादा
₹6.90 लाख शुरुआती कीमत
फाइनेंशियल ईयर 2020 में बलेनो की तुलना में ग्लैंजा की बिक्री का हिस्सा सिर्फ 13.51% था, जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में यह 29.24% है। अगर बिक्री की मौजूदा दर जारी रहती है, तो फाइनेंशियल ईयर 2025 के आखिर तक SMC फैक्ट्री से बलेनो और ग्लैंजा की कम्बाइंड डिस्पैच आसानी से 2 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा। इस प्रीमियम हैचबैक की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपए से 9.99 लाख रुपए तक है।
(मंजू कुमारी)