River Indie Sales: गुपचुप तरीके से हर महीने इस स्कूटर को मिलने लगे 1000 ग्राहक, फुल चार्ज पर 120Km रेंज

River Indie sales cross 1000 units: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रिवर का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर इंडी है। कंपनी ने इसे दो साल पहले लॉन्च किया था। मार्च 2025 तक इसकी मंथली सेल्स 1,000 यूनिट तक पहुंच गई है। कंपनी ने अपनी स्थापना के चार साल के अंदर 100 करोड़ रुपए से अधिक का रेवेन्यू दर्ज किया है। रिवर के वर्तमान में भारत में 20 आउटलेट हैं। इसमें बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, हुबली, विशाखापत्तनम, कोच्चि, कोयंबटूर, वेल्लोर, तिरुपति और मैसूर जैसे शहर शामिल हैं।
100 शहरों तक पहुंचने का लक्ष्य
रिवर का लक्ष्य कंपनी के ओनरशिप वाले स्टोर और डीलरशिप के माध्यम से 2026 तक 100 से अधिक शहरों में काम करना है। यह आने वाले हफ्तों में त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा और पुणे में विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसने वर्तमान में देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का विकल्प चुना है, जिसका उद्देश्य पहले उन क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है, जहां ईवी की पहुंच बढ़ी है और फिर आगे के स्थानों पर विस्तार करना है।
ये भी पढ़ें... इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वैन को देख अपनी उंगली मुंह में दबा लेंगे, लग्जरी की कमी नहीं छोड़ी
रिवर इंडी का शानदार डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो ये देखने में काफी मस्कुलर नजर आता है। ये एकदम रफ एंड टफ नजर आता है। आगे से पीछे तक ये काफी चौड़ी भी है। प्रोडक्शन यूनिट को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में ये धूम मचा सकता है। खास बात ये है कि इसमें सामने की तरफ डुअल LED सेटअप की गई हैं। जो इसके डिजाइन को और भी ज्यादा पावरफुल और अट्रेक्टिव बनाती हैं।
ये भी पढ़ें... पहली बार भारत में नजर आया बुलेट प्रूफ साइबर ट्रक, ट्रक के ऊपर लोड होकर निकलता दिखा
रिवर इंडी के फीचर्स की डिटेल
इसमें टर्न इंडिकेटर, डुअल पॉड LED हेडलाइट और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें बड़ी और चौड़ी कम्फर्टेबल सीट मिलीत है। जिस पर बैठकर लंबा सफर आसानी से तय किया जा सकता है। इस ई-स्कूटर में 14-इंच के बड़े एलॉय व्हील्स, 43-लीटर का स्टोरेज स्पेस, USB चार्जिंग पॉइंट के साथ फुल डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है। इस डिस्प्ले में स्कूटर के कई फीचर्स को देखा जा सकेगा। साथ ही, कई फंक्शन को ऑपरेट भी कर पाएंगे। इसमें 12 लीटर का लॉकेबल ग्लॉब बॉक्स भी मिलता है।
सिंगल चार्ज पर 120Km की रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kW क्षमता की लिथियम ऑयन बैटरी दी है। बैटरी स्कूटर के फ्लोरबोर्ड में फिक्स और इसे निकाला नहीं जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देगा। स्कूटर की बैटरी 5 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे करीब 6 घंटे का वक्त लगेगा। स्कूटर में जो इलेक्ट्रिक मोटर दी है वो 26Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 0 से 40 Km/h की स्पीड 3.9 सेकेंड में पकड़ सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90kmph तक है।
(मंजू कुमारी)