Renault Cars: कंपनी ने 'नाइट एंड डे' एडिशन के साथ सभी कारों को बना दिया स्टाइलिश; कीमत 4.99 लाख से शुरू

Renault Night and Day Edition
X
Renault Night and Day Edition
रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में क्विड, काइगर और ट्राइबर कारों के नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। इन लिमिटेड एडिशन में डुअल-टोन एक्सटीरियर और नए फीचर्स दिए गए हैं।

Renault Night and Day Limited Edition launched: रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में क्विड, काइगर और ट्राइबर कारों के नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। इन लिमिटेड एडिशन में डुअल-टोन एक्सटीरियर और नए फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इन नए एडिशन से उसकी सेल्स में ग्रोथ आएगी। बता दें कि इस एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें 4.99 लाख रुपए है। बता दें कि कंपनी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए ये एडिशन लॉन्च किया है। इस सीरीज की बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी।

5 लाख से 7 लाख तक कीमतें
रेनो क्विड नाइट एंड डे एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है। इसकी कीमत क्विड RXL (O) मैनुअल वर्जन के बराबर है। नाइट एंड डे काइगर एडिशन के मैनुअल वर्जन की कीमत 6.75 लाख रुपए है। जबकि ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 7.25 लाख रुपए है। ये दोनों ही RXL वेरिएंट की तुलना में 15,000 रुपए महंगे हैं। दूसरी तरफ, ट्राइबर नाइट एंड डे एडिशन भी RXL वर्जन पर बेस्ड है, लेकिन इसकी कीमत 20,000 रुपए ज्यादा है। इसकी कीमत 7 लाख रुपए है।

कंपनी ने नए फीचर्स जोड़ दिए
रेनो की ये सभी कारें एक्सक्लुसिव पर्ल व्हाइट बॉडी कलर में उपलब्ध है। इसमें मिस्ट्री ब्लैक रूफ दिया है, जो इसे डुअल टोन बनाता है। अन्य कॉस्मेटिक चेंजेस में पियानो ब्लैक ग्रिल, व्हील कवर, नेमप्लेट और ORVM शामिल हैं। यहां तक ​​कि काइगर पर टेलगेट गार्निश भी पियानो ब्लैक में फिनिश किया गया है। काइगर और ट्राइबर में सुविधाओं और इक्युपमेंट के मामले में वायरलेस स्मार्टफोन रिप्लिकेशन और रियर-व्यू कैमरा के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ट्राइबर नाइट और डे एडिशन में रियर पावर विंडो भी मिलती है।

सिर्फ 1600 ग्राहक ही खरीद पाएंगे
नाइट एंड डे एडिशन की बुकिंग 17 सितंबर से शुरू हो रही है। ग्राहक देशभर के अंदर कंपनी के ऑफिशिल डीलरशिप पर जाकर इन्हें बुक कर पाएंगे। खास बात ये है कि कंपनी ग्राहकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कार देगी, क्योंकि सभी मॉडलों की लिमिटेड सीरीज में बेचा जाएगा। कंपनी इन सभी की सिर्फ 1,600 यूनिट ही बेचेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story