Ola Electric का ऐलान : स्कूटर्स की कीमतों में कटौती 31 मार्च तक जारी रहेंगी; वैलेंटाइन मंथ में घटाए थे 25 हजार रुपए  

Ola Electric Scooter Discount Continue
X
Ola Electric Scooter Discount Continue
वैलेंटाइन मंथ फरवरी में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी थी, जिसमें कंपनी ने अपने सभी स्कूटर की कीमतों में 25 हजार रुपए घटा दिए थे। अब कंपनी ने ये छूट 31 मार्च तक बढ़ा दी है। 

Ola Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स की कीमतों में कटौती 31 मार्च तक जारी रहेंगी। कंपनी ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट (पहले ट्वीटर) पर इस बात की जानकारी दी है।

कंपनी के पोस्ट में लिखा - मार्च 1, जब आप पूछते हैं तो हम ना कैसे कह सकते हैं? ओला के यूजर्स की मांग पर कंपनी के टू-व्हीलर वाहनों की कीमतों में गिरावट 31 तारीख तक बढ़ाई गई! अब आप जाइए और अपना ओला एस 1 ले आइए।

इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने वैलेंटाइन मंथ फरवरी की शुरुआत में घोषणा की थी कि ओला के सभी स्कूटर्स की कीमतों में 25 हजार रुपए कम कर दिए हैं।

ओला स्कूटर्स की नई कीमतें
ओला के वैलेंटाइन ऑफर का फायदा S1X+, S1 एयर और S1 Pro पर मिलेगा। इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो S1x+ की कीमत 109,999 रुपए, S1 एयर की कीमत 119,999 रुपए और S1 Pro की कीमत 147,499 है। ऐसे में ऑफर के बाद S1X+ की कीमत 84,999 रुपए, S1 एयर की कीमत 104,999 रुपए और S1 Pro की कीमत 129,999 रुपए रह गई है। यानी S1X+ पर 25000 रुपए, S1 एयर पर 15000 रुपए और S1 Pro 17,500 रुपए का फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : Ola Electric Scooter Discount : पापा की परियों की फेवरेट Ola EV स्कूटर हुई 25 हजार सस्ती, यहां जानें लेटेस्ट प्राइस

ओला ने जनवरी में बेच दिए 31 हजार से ज्यादा स्कूटर
ओला ने नए साल 2024 की शुरुआत जनवरी में अपनी सेल्स का रिकॉर्ड बनाते हुए भारत की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है। कंपनी का कहना है कि जनवरी में 31 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ओला के पास EV मार्केट सेगमेंट में 40 प्रतिशत शेयर आ गया है। ओला ने जनवरी 2023 के मुकाबले 70 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हासिल कर ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story