New Tata Altroz: पहली बार कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर, 9 मई को पेश और 22 की कीमतों का खुलासा

New Tata Altroz Teased Ahead of Launch: टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का लॉन्च से पहले एक वीडियो टीजर जारी किया है। टीजर में अल्ट्रोज के नए अवतार की झलक दिख रही है। ये क्लास-लीडिंग फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन अपग्रेड और कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी पोजीशन को मजबूत करेगी। कंपनी 9 मई को इसे अनवील करके एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठाएगी। वहीं, 20 मई तक डीलरशिप पर पहुंच जाएंगी और टेस्ट ड्राइव 25 मई से शुरू होने की उम्मीद है। जबकि इसकी कीमत का अनाउंस 22 मई को किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इसकी बुकिंग भी जल्द शुरू कर सकती है।
नई टाटा अल्ट्रोज के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
>> सबसे प्रीमियम हैचबैक के रूप में पेश की गई नई टाटा अल्ट्रोज में अंदर और बाहर दोनों जगह महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। बाहरी हिस्से में नए ल्यूमिनेट LED हेडलैंप, इनफिनिटी LED टेल-लैंप, फ्लश डोर हैंडल और अन्य शार्प डिजाइन संवर्द्धन शामिल हैं, जो टाटा की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज के साथ संरेखित हैं।
ये भी पढ़ें... इस दमदार SUV का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, लिमिटेड ग्राहक ही खरीद पाएंगे
>> इंटीरियर की बात करें तो अल्ट्रोज में बिल्कुल नया ग्रैंड प्रेस्टीजिया डैशबोर्ड, अल्ट्रा व्यू ट्विन HD डिजिटल कॉकपिट, 10.25-इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री HD सराउंड व्यू सिस्टम और वॉयस-एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा। ये सभी खूबियां आमतौर पर इस सेगमेंट से ऊपर की कीमत वाली कारों में देखने को मिलती हैं।
>> नई अल्ट्रोज में सेफ्टी के लिए कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें संभावित 5-स्टार NCAP सुरक्षा रेटिंग और कई एयरबैग के साथ-साथ अन्य एडवांस्ड सुरक्षा सुविधाओं के साथ अपनी मजबूत सुरक्षा साख को बनाए रखने की उम्मीद है। इसमें स्टैंडर्ड तो पर 6 एयरबैग भी मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें... बड़े बैटरी पैक, नए सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 मई को होगी लॉन्च कार, 460Km होगी रेंज
मल्टी इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे
टाटा मोटर्स की अपडेट की गई अल्ट्रोज में पेट्रोल, डीजल और CNG सहित कई इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ जोड़ी जाएगी, जिससे ग्राहक अपनी ड्राइविंग जरूरतों के हिसाब से सबसे उपयुक्त वैरिएंट चुन सकेंगे। अपने स्टाइलिश अपग्रेड, हाई-एंड टेक्नोलॉजी और टाटा की भरोसेमंद सेफ्टी के साथ नई अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में हलचल मचा सकती है।
(मंजू कुमारी)