(मंजू कुमारी)
जब बात सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की होती है तब मारुति सुजुकी की कार सबसे आगे होती हैं। वहीं, जब बात कारों की सेफ्टी रेटिंग की होती है तब ये मॉडल लिस्ट में सबसे नीचे नजर आते हैं। जी हां, फाइनेंशियल ईयर 2024 में मारुति की जिन कारों को लोगों ने धड़ल्ले से खरीदा है, उनकी सेफ्टी रेटिंग आपकी सेफ्टी के लिए खतरा है। दरअसल, FY2024 के दौरान मारुति वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस लिस्ट में मारुति की स्विफ्ट और ऑल्टो K10 का नाम भी शामिल रहे। हालांकि, इन तीनों कारों की ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग 0 से 2 स्टार तक ही है। इसके बाद भी पिछले साल (FY24) इन्हें 5,07,444 लोगों ने खरीदा। तो आपके पास भी इनमें से कोई कार है, या फिर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इनकी सेफ्टी रेटिंग यहां चेक कर लें।

maruti 3 cars with low safety ratings

मारुति वैगनआर की तो फाइनेंशियल ईयर 2024 में 2,00,177 लोगों ने खरीदा। ये FY24 में ये कंपनी के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अब बात करें इसकी सेफ्टी रेटिंग की तो ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 0-स्टार रेटिंग मिली है। यानी इसकी ओवरऑल सेफ्टी रेटिंग 1-स्टार है। वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपए है। इसके पेट्रोल मॉडल का इसका माइलेज 25.19Km/l और CNG का 33.47Km/Kg है।

maruti 3 cars with low safety ratings

फाइनेंशियल ईयर 2024 में मारुति स्विफ्ट को 1,95,312 लोगों ने खरीदा। ये कंपनी की ले FY24 में वैगनआर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। स्विफ्ट भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में बुरी तरह फेल रही है। इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 1-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी 1-स्टार रेटिंग मिली है। यानी इसकी ओवरऑल सेफ्टी रेटिंग 1-स्टार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.25 लाख रुपए है। स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 22.56Km/l और CNG का 30.90Km/Kg है।

maruti 3 cars with low safety ratings

अब बात करें मारुति की एंट्री लेवल ऑल्टो K10 की तो, फाइनेंशियल ईयर 2024 में इसकी 1,11,955 यूनिट बिकीं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.90 लाख रुपए है। सेफ्टी में ये कार भी पूरी तरह फेल है, लेकिन वैगनआर और स्विफ्ट की तुलना में इसका प्रदर्शन बेहतर है। दरअसल, इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 2-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 0-स्टार रेटिंग मिली है। इसके पेट्रोल मॉडल का माइलेज 24.90Km/l और CNG का 33.85Km/Kg है।