Maruti Suzuki Production: दिसंबर में 2023 मारुति ने घटाया कारों का प्रोडक्शन, अधिकारी ने बताई यह वजह 

Maruti Production
X
Maruti Production
मारुति इंडिया दिसंबर 2023 में अपनी कारों के प्रोडक्शन में लाई है। इसके पीछे कंपनी ने कम स्टॉक रखने की बात कही है।

Maruti Suzuki Production: भारत की सबसे बड़ी कार मेन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर 2023 में अपनी कारों के प्रोडक्शन में कमी की है। कंपनी के मुताबिक सालाना आधार पर कुल प्रोडक्शन 2.96 प्रतिशत घटकर 1 लाख 21 हजार 208 यूनिट रहा है। मारुति इंडिया ने यह जानकारी शेयर बाजार में दी है। उसके मुताबिक, दिसंबर 2022 में कुल प्रोडक्शन 1 लाख 24 हजार 722 यूनिट था।

मारुति ने दिसंबर में कुल 1,19,518 यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स बनाए, यह पिछले साल के 1,24,135 यूनिट प्रोडक्शन की तुलना में 3.72 प्रतिशत कम है। हालांकि, हल्के कमर्शियल व्हीकल 'सुपर कैरी' का प्रोडक्शन दिसंबर 2022 के 587 यूनिट की तुलना में बढ़कर 1,510 यूनिट हो गया।

दिसंबर 2023 में पैसेंजर व्हीकल्स यानी कारों का प्रोडक्शन घटाने को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (Senior Exective Officer) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि साल के आखिर से पहले अपना थोक स्टॉक कम करने के लिए प्रोडक्शन घटाया गया।

दिसंबर में बिक्री भी घटी

दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1.28 प्रतिशत घटी और कम होकर 1,37,551 यूनिट पर आ गई। यह दिसंबर 2022 में 1,39,347 यूनिट थी। वहीं, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 5.86 प्रतिशत घटकर 1,10,667 यूनिट (कमर्शियल व्हीकल्स और थर्ड पार्टी को आपूर्ति सहित) हो गई, जो दिसंबर 2022 में 1,17,551 यूनिट थी।

हालांकि, पूरे साल 2023 की बात करें तो मारुति सुजुकी ने 20 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। पहली बार कंपनी ने किसी कैलेंडर ईयर में 20 लाख यूनिट की वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इसमें 2 लाख 69 हजार 46 यूनिट का निर्यात हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story