New Bike: कावासाकी निंजा ZX-4RR भारत में लॉन्च, इस सेगमेंट में देश की सबसे महंगी बाइक

Kawasaki Ninja ZX-4RR
X
Kawasaki Ninja ZX-4RR
New Bike: कावासाकी निंजा ZX-4RR भारत में सबसे महंगी 400cc मोटरसाइकिल है। इसकी कीमत Z900 से सिर्फ 28,000 रुपए कम है।

New Bike: कावासाकी ने अपनी नई बाइक भारतीय बाजार में पेश की है। कावासाकी निंजा ZX-4RR की कीमत 9.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह भारत की सबसे महंगी 400cc बाइक बन चुकी है। यह Z900 से सिर्फ 28,000 रुपए सस्ती है। कावासाकी निंजा ZX-4RR हाई परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के साथ पेश की गई।

कावासाकी निंजा ZX-4RR की विशेषताएं
पॉवर: 80hp (RAM एयर के साथ), स्टैंडर्ड 4R जैसा
क्विकशिफ्टर: बिडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध।
सस्पेंशन: पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनोशॉक, प्रीलोड-एडजस्टेबल फोर्क।

कावासाकी बाइक का इंजन और परफॉर्मेंस
कावासाकी निंजा ZX-4RR में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन है जो 14,500rpm पर 77hp और 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है। RAM एयर के साथ पीक पावर आउटपुट 80hp मिलता है, जिससे इंजन को अधिकतम पोटेंशियल पर चलाने की जरूरत होती है।

बाइक का सस्पेंशन और डिज़ाइन कैसा है?
ZX-4RR का मेनफ्रेम ZX-4R के समान है, लेकिन सस्पेंशन में काफी अंतर है। फोर्क प्रीलोड के लिए एडजस्टेबल है और मोनोशॉक पूरी तरह से एडजस्टेबल है। ZX-4RR स्टैंडर्ड के रूप में बिडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है, जो ZX-4R में ऑप्शनल एक्स्ट्रा है। डिज़ाइन और बॉडीवर्क ZX-4R के समान है, लेकिन इसे कावासाकी रेसिंग ग्रीन कलर स्कीम में पेश किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और राइडिंग मोड्स
ZX मॉडल्स में चार राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर) हैं, जो पावर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS इंटरवेंशन सेटिंग्स को एडजस्ट करते हैं।

कावासाकी निंजा ZX-4RR की प्राइस
कावासाकी निंजा ZX-4RR की कीमत 9.10 लाख रुपए है। कावासाकी ZX-4RR पहले से ही महंगी ZX-4R से 61,000 रुपए अधिक है। दोनों बाइक्स CBU के रूप में भारत में आती हैं, जिससे उनकी कीमतें अधिक होती हैं। ZX-4RR का कोई डायरेक्ट कॉम्पिटीटर नहीं है, लेकिन Triumph Daytona 660 और Honda CBR650R (2024 के लिए पेटेंट फाइल) निकटतम प्रतिद्वंद्वी हैं, जो फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story