Logo
Maruti Swift : मारुति सुजुकी इस महीने अपने पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस कार के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल पर 42 हजार रुपए तक छूट दे रही है। 

Maruti Swift : मारुति इस महीने अपनी पॉपुलर कार पर शानदार डिस्काउंट लाई है। कार के पेट्रोल और CNG मॉडल पर 42 हजार रुपए तक छूट दे रही है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा कैश, एक्सचेंज बोनस, एडिशनल एक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर में मिलेगा। कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन की तुलना में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख 99 हजार 450 रुपए है। इसके MT वैरिएंट का माइलेज 22.38 km/l, AMT वैरिएंट का माइलेज 22.56 km/l और CNG वैरिएंट का माइलेज 30.90 km/kg है। 

मारुति स्विफ्ट 2024 पर कितना डिस्काउंट मिल रहा

1. वैरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल AMT 
कैश - 15,000 
एक्सचेंज बोनस - 15,000 
एडिशनल एक्सचेंज - 5,000
कॉर्पोरेट - 7,000
टोटल - 42,000  

2. 1.2 लीटर पेट्रोल MT 
कैश- 10,000 
एक्सचेंज - 15,000
एडिशनल एक्सचेंज - 5,000
कॉर्पोरेट - 7,000 
टोटल - 37,000

3. 1.2 लीटर CNG MT 
एक्सचेंज बोनस- 15,000 
कॉर्पोरेट - 7,000 
टोटल - 22,000

 

इसे भी पढ़ें : Car Booking February 2024:  कारों की बंपर बुकिंग, 13 महीने तक वेटिंग; जानिए कौन-सी कार कितने दिन बाद मिलेगी 

मारुति स्विफ्ट 2024 का इंजन और फीचर्स

कार के माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में 28.9 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है, जिसमें 82PS की पॉवर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला Z12E टाइप 3 सिलेंडर इंजन यूनिट का उपयोग किया गया है। इसमें लगा एक DC मोटर और लिथियम आयन बैटरी 3bhp पॉवर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह नया Z12E टाइप 1.2L 3-सिलेंडर इंजन में तेज कंबशन और हाई कंप्रेशन रेश्यो के साथ कम स्पीड पर ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। 

इसके 5-स्पीड मैनुअल में भी सुधार करने के लिए गियरिंग को री-ट्यून किया गया है। इसके स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल में 24kmpl का माइलेज मिलता है। इसमें बूट के लिए 265 लीटर का स्पेस है, जबकि फीचर्स के मामले में नई स्विफ्ट में टिल्ट स्टीयरिंग, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच की स्क्रीन, पावर्ड मिरर, कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य कई फीचर्स शामिल है, जबकि जापान स्पेक मॉडल में ADAS और एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक भी मिलता है। 

ऐसा मिलता डिजाइन और लुक
नई स्विफ्ट में सिग्नेचर कलर ऑप्शंस में फ्रंटियर ब्लू, पर्ल मेटैलिक और बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक होंगे, जो कि जापान स्पेक मॉडल के समान हैं, लेकिन हमें इसमें पारंपरिक स्विफ्ट शेड्स के साथ आकर्षक ब्लू शेड आने की उम्मीद है। नई स्विफ्ट ज्यादा स्पोर्टी लेकिन अग्रेसिव दिखती है और अपनी प्रमुख फीचर्स के ज्यादा तकनीक से लैस होगी। नई स्विफ्ट की बिक्री मारुति सुजुकी एरेना आउटलेट्स के जरिए होगी। 

5379487