Summer Tips: गर्मी में कार को ओवर हीटिंग और ब्रेक डाउन के जोखिम से कैसे बचाएं, जानें जरूरी उपाय

Summer Tips: दिल्ली‑NCR समेत उत्तरी भारत में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी गर्मी में कारों के इंजन और केबिन का तापमान तेज़ी से बढ़ता है, जिससे ओवर हीटिंग और ब्रेक डाउन का जोखिम रहता है। ऑटो एक्सपर्ट्स ने वाहन चालकों के लिए पांच प्रमुख देखभाल सुझाव जारी किए हैं।
1) समय पर सर्विस जरूरी
सर्विस शेड्यूल का पालन करने से इंजन ऑयल व फ़िल्टर समय पर बदलते हैं और ओवर हीटिंग की संभावना घटती है। देर से सर्विस कराने पर ऑयल की घटिया गुणवत्ता इंजन डैमेज का कारण बन सकती है।
2) कूलेंट लेवल की रेगुलर जांच
हाई ग्रेड कूलेंट का उपयोग इंजन का तापमान नियंत्रित रखता है। लीकेज या कम स्तर पाए जाने पर तुरंत टॉप अप करें, अन्यथा इंजन तापमान तेजी से चढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें...ड्रीम कारों को स्मार्ट बनाने पैसे लुटा रहे भारतीय ग्राहक, जानें कौनसी हैं ये सुविधाएं?
3) एसी सिस्टम की कंपलीट सर्विस
गर्मियों में केबिन‑कूलिंग पर सर्वाधिक दबाव पड़ता है। गैस, कॉयल और फ़िल्टर की सफ़ाई ज़रूरी है। खराब एसी न केवल आराम घटाता है बल्कि इंजन पर अतिरिक्त लोड भी डालता है।
4) सीधी धूप से बचा कर पार्किंग
खुले में धूप में खड़ी कार का केबिन टेम्परेचर 5 से 10 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है। इसलिए कार को शेड या पेड़ के नीचे पार्क करें। विंडशील्ड सन शेड का प्रयोग लाभकारी है।
ये भी पढ़ें...पहली बार भारत में नजर आया बुलेट प्रूफ साइबर ट्रक, ट्रक के ऊपर लोड होकर निकलता दिखा
5) अन्य त्वरित उपाय
टायर प्रेशर निर्माता की सिफ़ारिश के अनुसार रखें। अत्यधिक दबाव बढ़ी हुई गर्मी में ब्लो आउट करा सकता है। लंबे ड्राइव पर ओवर हीटिंग वॉर्निंग नजर आए तो तुरंत रुकें, बोनट खोलकर इंजन ठंडा होने दें।
विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में इन आसान उपायों से वाहनों के इंजन और केबिन का तापमान नियंत्रित किया जा सकता है। जिससे आप चिलचिलाती धूप में भी स्मूद ड्राइविंग का आनंद ले पाएंगे।
(मंजू कुमारी)