Honda Amaze: इस सेडान का ये वैरिएंट ग्राहकों को आ रहा सबसे ज्यादा पसंद, जमकर मिल रहीं बुकिंग

Honda Amaze ZX
X
Honda Amaze ZX
होंडा की न्यू जनरेशन अमेज को तीन वैरिएंट V, VX और ZX में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है।

Honda Amaze ZX Bookings: होंडा की न्यू जनरेशन अमेज को तीन वैरिएंट V, VX और ZX में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है। अपने सेगमेंट में ये ADAS फीचर वाली पहली सेडान है। कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है। कंपनी ने दावा किया है कि इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट ZX का कुल बुकिंग में लगभग 60% योगदान है। अमेज ZX की एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट कैमरा-बेस्ड ADAS सेटअप के साथ 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

अमेज ZX के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और अमेज CVT के लिए रिमोट स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट, रियरव्यू और लेन-वॉच कैमरा, ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैसी फीचर्स भी दिए हैं। नए एक्सटीरियर, इंटीरियर और कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की मदद से न्यू अमेज ग्राहकों की पसंद आ रही है। कंपनी ग्राहकों को एक्सेसरी के तौर में ऑप्शनल सीट कवर भी दे रहा है, जो एक्स्ट्रा कीमत पर सीट वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसे फंक्शन देता है।

ये भी पढ़ें... दमदार इंटीरियर और गजब के फीचर्स के साथ न्यू सेडान लॉन्च, जानिए कीमत

>> न्यू अमेज के कई फीचर्स उसके सबसे बड़े कॉम्पटीटर और देश की नंबर-1 सेडान डिजायर के बराबर है। होंडा न्यू अमेज में 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स नहीं दिए हैं। जबकि डिजायर के टॉप-स्पेक ZXI+ में मिलते हैं। जहां तक कीमतों की बात है डिजायर की कीमत 10.14 लाख रुपए है, जो अमेज के टॉप वैरिएंट से कम है। ग्राहकों के लिए नई अमेज की टेस्ट ड्राइव 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है। वहीं, डिलीवरी दिसंबर के आखिर तक शुरू हो जाएगी।

न्यू अमेज का इंजन और माइलेज
थर्ड-जेनरेशन अमेज में सिंगल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया है। सभी वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 18.65kmpl का है। वहीं, ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.46kmpl का है।

ये भी पढ़ें... नवंबर में स्विफ्ट, वैगआर, ऑल्टो, i10 या i20 नहीं; बल्कि इस कार को खरीदने टूट पड़े लोग

28 सेफ्टी फीचर्स से लैस
नई अमेज में कई एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे 5-स्टार क्रैश रेटिंग दिला सकते हैं। नए मॉडल में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, सभी 5 लोगों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story