Logo
election banner
Hero Electric Optima EV: बेहतरीन रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हीरो की Optima एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह दो वेरिएंट में आता है।

Hero Electric Optima EV: अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक का ऑप्टिमा (Optima) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट- ऑप्टिमा  CX2.0 और CX5.0 आता है। इसमें 1200W इलेक्ट्रिक मोटर है और इसकी टॉप स्पीड 45km प्रति घंटा है। कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 135 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। यहां इसकी कीमत और खासियतों के बारे में बताया गया है।

Hero Electric Optima CX2.0 और CX5.0 की कीमत
कंपनी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Optima CX 5.0 की कीमत 129,890 रुपये और Optima CX2.0 की कीमत 106,590 रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है। ग्राहक इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की साइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। ये मैरून और ब्लू कलर ऑप्शन में आते हैं।

Hero Electric Optima CX2.0 और CX5.0 के फीचर्स
सबसे पहले बात करें सीएक्स 2.0 की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 kWh क्षमता वाली बैटरी लगी है, जिसे 1200 | 1900 Watts मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। रेंज को लेकर कहा गया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 89 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है और इसकी टॉप स्पीड 48 KM/H है।

दूसरी ओर, CX5.0 में कंपनी 3kWh क्षमता वाली बैटरी दे रही है, जिसे लेकर दावा किया गया है इसे फुल चार्ज करने में 6.5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर में 1200 | 1900 Watts पावर वाला मोटर है। स्पीड और रेंज को लेकर दावा है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 135 किलोमीटर तक की सफर कराता है और इसकी टॉप स्पीड 55 KM/H है।

5379487