Diwali 2024: दिवाली के लिए घर बैठे चमकाएं अपनी गाड़ी, जानें कार क्लीनिंग के 5 आसान उपाय

Car Cleaning Tips
X
Car Cleaning Tips
Diwali 2024: दिवाली और लक्ष्मी पूजन के लिए कार को तैयार करने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अच्छे से साफ करना जरूरी है। त्योहार पर गाड़ी चमचमाती रहेगी।

Diwali 2024: दिवाली के लिए देशभर में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। लोग अपने घरों की सफाई कर रहे हैं, तो ऐसे में कार मालिकों के लिए भी यह सही मौका है कि वे अपनी गाड़ी को त्योहार से पहले चमका लें। आइए, जानते हैं घर बैठे अपनी गाड़ी को नीट एंड क्लीन करने के 5 आसान तरीके...

1) प्री-क्लीनिंग करें
सबसे पहले गाड़ी के एक्सटीरियर पर प्रेशर से पानी डालें। इससे उस पर जमी धूल और गंदगी साफ हो जाएगी। गाड़ी के पहियों और ग्रिल पर भी पानी का प्रेशर डालें, ताकि अंदर फंसी गंदगी बाहर आ जाए। इसके लिए आप प्रेशर वॉशर का उपयोग कर सकते हैं।

2) डिटरजेंट का इस्तेमाल करें
सादे पानी से गाड़ी धोने के बाद, उसके एक्सटीरियर पर डिटरजेंट या शैम्पू लगाएं। ध्यान रखें कि यह ऐसा हो जो कार के पेंट को नुकसान न पहुंचाए। यूनिवर्सल क्लीनर का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है। इसे गंदगी के साथ थोड़ी देर तक रहने दें, फिर प्रेशर से पानी मारें और टॉवल से साफ करें। इससे जिद्दी दाग भी आसानी से हट जाएंगे।

3) कार को सुखाएं
धोने के बाद गाड़ी को अच्छे से सुखाना ज़रूरी है। इसके लिए साफ और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। पहले पहियों, फिर ग्रिल और रियर बंपर से पानी पोंछें। अगर मुमकिन हो, तो कुछ समय के लिए कार को धूप में छोड़ दें, ताकि वह पूरी तरह से सूख सके।

4) इंटीरियर की सफाई करें
बाहरी सफाई के बाद अब गाड़ी के अंदरूनी हिस्से की सफाई का वक्त है। सबसे पहले गाड़ी से सभी गैर-जरूरी सामान और कचरा बाहर निकालें। फिर फ्लोर मैट्स को बाहर निकालकर झाड़ें। इसके बाद हल्के गीले कपड़े से इंटीरियर की सफाई करें।

5) ब्यूटिफिकेशन
एक्सटीरियर और इंटीरियर साफ हो जाने के बाद अब गाड़ी को चमकाने का समय है। इंटीरियर में एक अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम लगाएं। कार की ग्रिल, बॉडी और अलॉय व्हील्स को चमकाने के लिए कार केयर क्रीम का इस्तेमाल करें, जो किसी भी कार केयर स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।

इन आसान तरीकों से आप अपनी गाड़ी को दिवाली और लक्ष्मी पूजन के लिए खास तौर से तैयार कर सकते हैं।
(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story