Car Sales: देश में 13% बढ़ी कारों की बिक्री, सालभर में रिकॉर्ड 41.5 लाख यूनिट सेल, जानें किस कंपनी ने बाजी मारी

Car Sales Report 2023-24
X
Car Sales Report 2023-24
Car Sales Report 2023-24: पिछले फाइनेंशियल ईयर में एसयूवी की सेलिंग 27% बढ़कर 21.2 लाख यूनिट तक पहुंच गई। एसयूवी की बिक्री ने 2017-18 का रिकॉर्ड तोड़ा है। अब टोटल कार सेलिंग में एसयूवी की हिस्सेदारी 51% हो चुकी है।

(मंजू कुमारी)
Car Sales Report 2023-24: भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में बिकी के मामले में शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान कारों की रिटेल बिक्री में 13.2% का इजाफा हुआ और यह रिकॉर्ड 41.5 लाख के आंकड़े को पार पहुंच गई। दूसरी ओर, होलसेल बिक्री (कंपनियों से डीलर्स को सप्लाई) के मामले में कारों की संख्या में 9% का उछाल देखने को मिला, यह आंकड़ा 42.3 लाख से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है। कंपनियों में प्रदर्शन में महिंद्रा 28% ग्रोथ के साथ टॉप पर है, वहीं मारुति सुजुकी की बिक्री भी करीब 10% बढ़ी है।

आंधी की रफ्तार से बढ़ रही SUV की सेलिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में पिछले एक साल में कारों की बिक्री बढ़ने में सबसे बड़ा कारण स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी SUV रही है। वर्ष 2023-24 में एसयूवी की सेलिंग 27% बढ़कर 21.2 लाख यूनिट तक पहुंच गई। एसयूवी की बिक्री ने 2017-18 का रिकॉर्ड तोड़ा, इस दौरान 15.5 लाख यूनिट सेल हुई थीं। अब टोटल कार सेलिंग में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 51% पहुंच चुकी है। एंट्री लेवल SUV की सेलिंग 10 लाख से ज्यादा दर्ज की गई।

पेट्रोल-डीजल की हिस्सेदारी लगातार घट रही
वित्त वर्ष 2023-24 में देखा जाए तो कारों की बिक्री में पेट्रोल मॉडल की हिस्सेदारी में पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले 5 फीसदी की गिरावट आई है। जो 68.5 से कम होकर 63% पर आ गई। वहीं, इसी दौरान डीजल कारों की हिस्सेदारी 18.6% से घटकर 18.0% पर पहुंच गई। इसके अलावा सीएनजी की भागीदारी बढ़ी है, जो करीब 5 फीसदी बढ़कर 15% हो गई। हाइब्रिड कारों की हिस्सेदारी 2.1% और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बढ़कर 2.2% हो गई।

किस कंपनी की कितनी कारें बिकीं
महिंद्रा एंड महिंद्रा 4,59,877 (ग्रोथ 28%)
मारुति सुजुकी 1,759,881 (ग्रोथ 9.52%)
टाटा मोटर्स 5,73,495 (ग्रोथ5.99%)
हुंडई मोटर इंडिया 6,14,721(ग्रोथ 8.31%)
एमजी मोटर इंडिया (ग्रोथ 14%)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story