ADAS In Cars: हादसों को रोकने के लिए कार में बेहद जरूरी है ADAS, इन कारों में आपको मिलेगी यह फेसिलिटी

ADAS Feature In Cars
X
ADAS Feature In Cars
ADAS टेक्नोलॉजी और फीचर्स का एक ऐसा पैक है, जो ड्राइविंग को कहीं ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनाने का काम करता है, ताकि ड्राइवर रोड पर अच्छे से फोकस कर किसी भी तरह की अनहोनी से बच सके। 

ADAS In Cars: एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम यानी ADAS बीते कुछ समय में यह काफी पॉपुलर हुआ है। भारतीय बाजार में मौजूद अब बहुत सी कारों में ADAS मिलने लगा है। हम आपको 5 ऐसी कारें बताते हैं जिनमें आपको ADAS का फीचर मिल जाएगा। ये कारें 20 लाख रुपए से कम में मिल जाएगीं।

क्या है एडीएएस (ADAS)?

एडीएएस टेक्नोलॉजी और फीचर्स का एक ऐसा पैक है, जो ड्राइविंग को कहीं ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनाता है। इस पैक में सेंसर, कैमरे और कई तरह की डिवाइस का यूज किया जाता है, जो किसी भी तरह की संभावित दुर्घटना को पहचानकर ड्राइवर को इससे बचने की एडवाइस देता है।

एडीएएस में कई फीचर्स एक साथ काम करते हैं, जोकि लेन डिपार्चर वार्निंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटैक्शन कर, एडीएएस लेवल के मुताबिक इसकी जानकारी ड्राइवर को देते हैं, ताकि ड्राइवर सड़क पर अच्छे से फोकस कर, किसी भीं तरह की अनहोनी से बच सके।

Honda City Facelift

मार्च 2023 में अपडेटेड होंडा सिटी लॉन्च हुई थी। इसमें ADAS दिया गया है। पहले इसके केवल हाइब्रिड वर्जन में ही ADAS मिलता था। अब होंडा सिटी के सेकेंड बेस V वेरिएंट से ही ADAS मिलने लगा है। इसकी कीमत 11.71 लाख रुपए से 16.19 लाख रुपए तक है।

Hyundai Verna Facelift

हुंडई वरना का भी 2023 में नया मॉडल लॉन्च किया गया था। न्यू जनरेशन वरना में भी ADAS दिया गया है। हुंडई ने इसके दो वेरिएंट- SX (O) CVT और SX (O) टर्बो में ADAS ऑफर किया है। वरना की कीमत 10.96 लाख रुपए से 17.38 लाख रुपए तक है।

Honda Elevate

होंडा एलिवेट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें भी ADAS दिया गया है। होंडा ने इसके टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में ही ADAS मिलता है। इसकी कीमत 11.58 लाख रुपए से 16.20 लाख रुपए तक है। सिटी के बाद यह होंडा की दूसरी कार है, जिसे ADAS के साथ पेश किया गया है।

Kia Seltos Facelift

किआ सेल्टोस को फेसलिफ़्ट जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए, जिनमें ADAS के 17 फीचर्स भी शामिल हैं। इसके टॉप-स्पेक जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट में ADAS मिलता है। किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपए से 20.30 लाख रुपए तक है।

Hyundai Creta Facelift

नई 2024 हुंडई क्रेटा की प्राइस रेंज 10,99,900 रुपए से 20,14,900 रुपए तक जाती है। इसमें भी ADAS ऑफर किया गया है। नई क्रेटा की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इसे जनवरी 2024 में ही लॉन्च किया गया है। इसके टॉप दो ट्रिम में ADAS ऑफर किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story