Logo
2024 Hyundai Creta facelift launched In India: हुंडई ने अपनी 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार को बिलकुल नए लुक और डिजाइन में पेश किया है।

2024 Hyundai Creta facelift launched In India: हुंडई ने आखिरकार आज यानी 16 जनवरी को अपनी न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को बड़े अपडेट के साथ पेश किया है और इसका लुक बेहद ही शानदार है। 2024 मॉडल 2610 mm के समान व्हीलबेस को बनाए रखता है, जबकि लंबाई 2610mm, चौड़ाई 1790सस और ऊंचाई 1635mm है। चलिए इसकी खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि, आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने पिछले महीने ही न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी थी। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक साइट के माध्यम से 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके हुंडई क्रेटा फिसलिफ्ट को बुक कर सकते हैं।

Hyundai Creta 2024: माइलेज
हुंडई क्रेटा के अलग-अलग इंजन और ट्रांसमिशन कॉन्फिगरेशन के लिए भिन्न माइलेज देने का दावा किया गया है। कंपनी दावा करती है की कार की 1.5-लीटर MPI पेट्रोल MT: 17.4 किमी/लीटर, 1.5-लीटर MPI पेट्रोल IVT: 17.7 किमी/लीटर, 1.5-लीटर CRDI डीजल MT: 21.8 किमी/लीटर1.5-लीटर, CRDI डीजल AT: 19.1 किमी/लीटर, 1.5-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल डीसीटी: 18.4 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है।

New Hyundai Creta
New Hyundai Creta

सुरक्षा बढ़ी
न्यू 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में सुरक्षा को लेकर बड़ा अपडेट किया गया है। कंपनी ने इस नई कार में छह एयरबैग, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMS), और 360-डिग्री कैमरा जैसी सिक्योरिटी फीचर्स दी है। नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह लेवल 2 ADAS (Advanced Driver assistance System) से लैस है जिसमें 19 फीचर्स हैं। कंपनी ने कहा है कि बेहतर दुर्घटना सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार के फर्श और साइड सिल में सुधार किया गया है। कुल मिलाकर इस कार में बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए बड़े अपडेट किए गए हैं।

New Hyundai Creta की भारत में कीमत

New Hyundai Creta price in india
New Hyundai Creta price in india

कंपनी ने न्यू हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 10,99,999 रुपये रखी है। सभी मॉडल के लिए अलग-अलग कीमत तय की गई है। जो ऊपर तस्वीर में है।

New Hyundai Creta facelift की इन कारों से मुकाबला 
क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदराबाद, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टोर जैसी अन्य SUV से है।

5379487