New Triumph Tracker 400: कंपनी ने साल खत्म होने से पहले लॉन्च की अपनी नई बाइक, इंजन में नहीं किया चेंज
X
ट्रायम्फ ने यूके में ट्रैकर 400 मोटरसाइकिल लॉन्च की है। अपनी खास स्टाइलिंग के साथ ट्रैकर 400 बाइक पसंद करने वालों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।
New Triumph Tracker 400 Debuts Gets Minimalist Design: ट्रायम्फ ने यूके में ट्रैकर 400 मोटरसाइकिल लॉन्च की है। अपनी खास स्टाइलिंग के साथ ट्रैकर 400 बाइक पसंद करने वालों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। यूके में इसकी बुकिंग £250 (लगभग 30500 रुपए) की पूरी तरह से रिफंडेबल रकम पर शुरू हो गई है। ट्रायम्फ ट्रैकर 400 की प्रेरणा फ्लैट-ट्रैक रेसिंग बाइक से मिलती है, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर अमेरिकन डर्ट ट्रैक रेसिंग में होता है। पिछले लॉन्च किए गए दूसरे मिलते-जुलते मॉडल्स की तरह, ट्रायम्फ ट्रैकर 400 भी रेसिंग से प्रेरित लुक वाली एक रोड-बायस्ड मशीन है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
ट्रायम्फ ट्रैकर 400 के फीचर्स
- इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एक गोल हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट के साथ एक फ्लैट सीट लाइन, नीचे लगा चौड़ा हैंडलबार, कम बॉडीवर्क और ऊपर की ओर उठा हुआ एग्जॉस्ट शामिल हैं।
- साइड पैनल पर ट्रैकर-स्टाइल '400' मार्किंग है। बाइक में गोल रियर-व्यू मिरर, 'TRACKER' लेटरिंग के साथ फ्यूल टैंक का क्लासिक डिजाइन और रोड-बायस्ड नॉबी-स्टाइल टायर हैं।
- ट्रैकर 400 को तीन कलर ऑप्शन एल्युमिनियम सिल्वर, रेसिंग येलो और फैंटम ब्लैक में पेश कर रही है। यूजर्स ट्रैकर 400 के साथ एक दमदार राइडिंग पोजिशन की उम्मीद कर सकते हैं।
ट्रायम्फ ट्रैकर 400 का इंजन
- इसमें ट्रैकर 400 में भी TR सीरीज का इंजन दिया है। यह 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4V/सिलेंडर, DOHC इंजन 42 PS पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- यह 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। यह वही ट्यूनिंग है जो Thruxton 400 में देखी गई थी। इसकी तुलना में स्पीड 400 का आउटपुट 40 PS है।
- टॉर्क आउटपुट दोनों के लिए समान है, लेकिन ट्रैकर 400 के लिए इंजन RPM ज्यादा है। यह बाइक के लिए ज्यादा अग्रेसिव और फ्री-रेविंग राइडिंग कैरेक्टर सुनिश्चित करता है।
ट्रायम्फ ट्रैकर 400 का हार्डवेयर
- ट्रायम्फ ट्रैकर 400 में राइडर-फोकस्ड टेक्नोलॉजी की एक पूरी रेंज है। इनमें टॉर्क-असिस्ट क्लच, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS और ऑल-LED लाइटिंग शामिल हैं।
- इसमें आगे 300 mm और पीछे 230 mm डिस्क हैं। बाइक में इंटीग्रेटेड मल्टी-फंक्शन LCD स्क्रीन के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर है। सीट की ऊंचाई 805 mm है, जो ज्यादातर यूजर्स के लिए सही लगती है।
- इसका वेट 173 kg है और बाइक में 13 लीटर फ्यूल आ सकता है। माइलेज लगभग 28 km/l है। ट्रायम्फ 400cc बाइक्स 350cc-450cc सेगमेंट में पॉपुलर ऑप्शन के तौर पर उभरी हैं।
- ट्रैकर 400 भारत में ट्रायम्फ की एंट्री-लेवल रेंज में एक अच्छा एडिशन हो सकती है। इसके अलावा, यह बाइक भारत में बन रही है और यूके में एक्सपोर्ट की जा रही है।
- सस्पेंशन में 140 mm व्हील ट्रैवल वाले 43 mm USD बिग पिस्टन फोर्क्स और पीछे 130 mm व्हील ट्रैवल वाला मोनोशॉक यूनिट शामिल है। दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिए हैं।
(मंजू कुमारी)
