Triumph Bike: ट्रायम्फ अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी नई 400cc कैफे रेसर बाइक, जानें डिटेल

Triumph Bike: ब्रिटिश दोपहिया निर्माता Triumph Motorcycles भारतीय बाजार में पहले ही Speed 400 और Scrambler 400 X जैसी सफल बाइक्स पेश कर चुकी है। अब कंपनी एक नई 400cc कैफे रेसर स्टाइल बाइक लाने की तैयारी में है, जिसकी चर्चा मीडिया रिपोर्ट्स में जोरों पर है। हालांकि Triumph की ओर से इस बाइक को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान बाइक को सड़कों पर स्पॉट भी किया जा चुका है, इसके जल्द आने के संकेत मिलते हैं।
कैफे रेसर डिज़ाइन के साथ होगी लॉन्च
नई Triumph बाइक को कैफे रेसर सेगमेंट में उतारा जा सकता है। डिज़ाइन के मामले में यह Speed 400 और Scrambler 400 X से मिलती-जुलती हो सकती है, लेकिन कैफे रेसर लुक को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ विशेष कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे, जैसे- हाफ फेयरिंग डिजाइन, सिंगल सीट सेटअप, ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, लो क्लिप-ऑन हैंडल आदि।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 398cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जो पहले से ही Speed 400 और Scrambler 400 X में उपयोग हो रहा है। यह इंजन 40 bhp की पावर 37.5 Nm का टॉर्क और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूद राइडिंग सुनिश्चित होगी।
संभावित फीचर्स
नई कैफे रेसर बाइक में कई आधुनिक और उपयोगी फीचर्स मिलने की संभावना है, जिनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल डिस्क ब्रेक्स + ABS, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलाइट और टेललाइट्स, संभावित ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल हो सकते हैं। ये सभी फीचर्स इसे स्टाइलिश के साथ-साथ सुरक्षित और लॉन्ग-राइडिंग फ्रेंडली भी बनाएंगे।
क्या हो सकता है नाम?
मीडिया रिपोर्ट्स में दो संभावित नामों का जिक्र है: Triumph Thruxton 400, Triumph Speed 400 RS हालांकि, फाइनल नाम और बैजिंग की पुष्टि लॉन्च के समय ही होगी।
कितनी हो सकती है कीमत?
वर्तमान में Triumph की 400cc बाइक्स की कीमतें ₹2.46 लाख से ₹2.67 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। नई बाइक की कीमत भी इन्हीं के आसपास रहने की उम्मीद है, हालांकि कैफे रेसर स्टाइल के चलते इसमें थोड़ी प्रीमियम कीमत भी हो सकती है।
(मंजू कुमारी)
