2026 Tata Punch: धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च, पहली बार टर्बो इंजन भी मिलेगा

टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च
2026 Tata Punch: भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नए साल में बड़ा धमाका करते हुए मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपए रखी है। खास बात यह है कि नई Punch पहले से 40,000 रुपये सस्ती हो गई है। पंच फेसलिफ्ट की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है। अगर आप इस SUV को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इसके सभी कलर ऑप्शन और फीचर्स पर नजर डालना जरूरी है।
क्या हैं बड़े अपडेट
नई Tata Punch Facelift में डिजाइन और फीचर्स दोनों स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड LED हेडलैंप, कनेक्टेड LED टेललैंप और 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें 4 नए कलर ऑप्शन भी जोड़े हैं।
पहली बार मिला टर्बो पेट्रोल इंजन
टाटा पंच फेसलिफ्ट की सबसे बड़ी खासियत है इसका नया 1.2-लीटर iTurbo पेट्रोल इंजन, जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल और 1.2-लीटर CNG इंजन का विकल्प भी मिलता है। CNG वेरिएंट में पहली बार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
सेफ्टी में भी अव्वल
सेफ्टी के मामले में Tata Punch Facelift ने पहले ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस SUV को Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, ESP, ISOFIX चाइल्ड एंकरेज और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट्स दी गई हैं।
Tata Punch Cyantafic
टाटा पंच का सबसे पॉपुलर रंग Cyantafic एक बार फिर नए अवतार में पेश किया गया है। यह कलर युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है।
कीमत और मुकाबला
Tata Punch Facelift की कीमत 5.59 लाख से 10.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। CNG वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Exter और Maruti Suzuki Ignis से होगा।
कुल मिलाकर, नई Tata Punch Facelift दमदार इंजन, शानदार सेफ्टी और अपडेटेड फीचर्स के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर सामने आई है।
(मंजू कुमारी)
