New SUV: स्कोडा और Volkswagen तैयार कर रहीं फेसलिफ्ट SUVs, जानें भारत में कब आएंगी?

New Suv Skoda Kushaq and Volkswagen Taigun to launch in india
X

Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun — जल्द ही अपने फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी

स्कोडा कुशाक और Volkswagen Taigun के फेसलिफ्ट वर्जन डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न होंगे।

New SUV: भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट की लोकप्रिय गाड़ियां — Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun — जल्द ही अपने फेसलिफ्ट वर्जन के साथ आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों कंपनियां इन मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने से पहले टेस्टिंग फेज़ में रखे हुए हैं। हाल ही में इन दोनों SUVs को फिर से टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है, जिससे इनके अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स को लेकर कुछ अहम जानकारी सामने आई है।

Skoda और Volkswagen तैयार कर रहीं फेसलिफ्ट SUVs

जानकारी के अनुसार, Skoda Auto और Volkswagen India अपनी सफल मिड-साइज SUVs — Kushaq और Taigun — के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टेस्टिंग की तस्वीरों से यह साफ है कि कंपनियां इन कारों के नए वर्जन को लॉन्च करने के करीब हैं।

टेस्टिंग के दौरान नजर आईं दोनों SUVs

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों SUVs को महाराष्ट्र के एक शहर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इन गाड़ियों के फ्रंट और रियर हिस्से को पूरी तरह ढंका गया था, जिससे यह संकेत मिलता है कि बदलाव इन्हीं हिस्सों में किए जा रहे हैं।

कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं?

टेस्टिंग के दौरान मिली जानकारी के अनुसार, फ्रंट डिजाइन में नई ग्रिल और अपडेटेड हेडलाइट्स दी जा सकती हैं। रियर में नई टेललाइट डिजाइन और रिवाइज़्ड बंपर मिलने की संभावना है। साइड प्रोफाइल में बड़े बदलाव नहीं होंगे। इंटीरियर में नए कलर स्कीम, अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

Skoda Kushaq और VW Taigun Facelift की लॉन्च डेट

बता दें कि दोनों नई एसयूवी की लॉन्च डेट को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों SUVs को 2026 की पहली तिमाही तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun के फेसलिफ्ट वर्जन डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न होंगे। इनके लॉन्च के बाद मिड-साइज SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और भी दिलचस्प हो जाएगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story