Skoda Octavia RS: 20 मिनट में जिस कार की पूरी यूनिट बिकीं, कंपनी ने उसे आज किया लॉन्च; जानिए कीमत

20 मिनट में जिस कार की पूरी यूनिट बिकीं, कंपनी ने उसे आज किया लॉन्च; जानिए कीमत
X

नई स्कोडा ऑक्टेविया RS लॉन्च

इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक नई ऑक्टेविया RS को फिर से पेश किया है। इसकी डिलीवरी 6 नवंबर, 2025 से शुरू होगी।

New Skoda Octavia RS Launch: स्कोडा इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक नई ऑक्टेविया RS को फिर से पेश किया है। दरअसल, कंपनी ने देश में 25 साल का सफर तय कर लिया है। इस शानदार उपलब्धि पर उसने इसे लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपए है। इसकी सभी यूनिट प्री-बुकिंग खुलने के केवल 20 मिनट के अंदर भी बिक गईं। नई स्कोडा ऑक्टेविया RS की डिलीवरी 6 नवंबर, 2025 से शुरू होगी।

स्कोडा ऑक्टेविया RS का इंजन

  • नई स्कोडा ऑक्टेविया RS पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है। इसमें 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • इंजन 261bhp का शानदार पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच से जोड़ा है।
  • यह सेडान सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक है।

स्कोडा ऑक्टेविया RS के फीचर्स

  • नई ऑक्टेविया RS पहले से कहीं ज्यादा एग्रेसिव और प्रीमियम दिखती है। इसमें 19-इंच के डुअल-टोन एलियास अलॉय व्हील्स दिए हैं।
  • ब्लैक्ड-आउट स्कोडा बैजिंग, स्पोर्ट्स बंपर्स और रियर स्पॉइलर मिलते हैं। इसमें ब्लैक एग्जॉस्ट पाइप और ग्लॉसी ब्लैक एक्सटीरियर दिया है।
  • इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा जिनमें मम्बा ग्रीन, रेस ब्लू, वेलवेट रेड, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट शामिल हैं।

स्कोडा ऑक्टेविया RS का इंटीरियर

  • कार के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ Suedia अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग और कार्बन-फिनिश डैशबोर्ड दिया गया है।
  • इसकी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, पैडल शिफ्टर्स, एल्युमिनियम पेडल्स और एंबिएंट लाइटिंग जैसी खूबियां ड्राइविंग एक्सपीरियंस बढ़ाती हैं।
  • इसमें 600 लीटर तक का बूट स्पेस और 50 लीटर का फ्यूल टैंक इसे लग्जरी और प्रैक्टिकलिटी दोनों का कॉम्बिनेशन बनाते हैं।
  • स्पोर्टी और प्रीमियम लुक वाली ये कार फुली बिल्ट यूनिट (FBU) के रूप में लॉन्च हुई है। ये परफॉर्मेंस सेडान के लिए एक स्टैंडर्ड बन गई।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story