New Renault Triber: कल लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV; अर्टिगा और कैरेंस से होगी सीधी फाइट

कल लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV; अर्टिगा और कैरेंस से होगी सीधी फाइट
X
भारत के अंदर 7-सीटर कारों का सेगमेंट तेजी से बढ़ा हो रहा है। पिछले कुछ सालों में मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा, किआ कैरेंस, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे मॉडल की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है।

New Renault Triber Cheapest 7 Seater Launch Tomorrow: भारत के अंदर 7-सीटर कारों का सेगमेंट तेजी से बढ़ा हो रहा है। पिछले कुछ सालों में मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा, किआ कैरेंस, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे मॉडल की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है। इस सेगमेंट में एक कार ऐसी भी है जिसकी डिमांड दूसरे मॉडल की तुलना में काफी कम है। इसके बाद भी ये अपनी कंपनी की टॉप सेलर रही है। हम बात कर रहे हैं रेनो ट्राइबर की। दरअसल, कंपनी इस कार की सेल्स बढ़ाने के लिए इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल 23 जुलाई को लॉन्च करने वाली है।

मौजूदा कीमत 6.09 लाख से शुरू

कंपनी इसे कई नए फीचर्स के साथ अपडेट करने वाली है। उम्मीद है कि इसका नया मॉडल भी देश का सबसे सस्ता 7-सीटर होगा। वर्तमान में इस 7-सीटर की मुंबई में ऑनरोड कीमत 7.28 लाख से 10.49 लाख रुपए तक है। नए अपडेट के साथ, टॉप मॉडल की कीमत 80,000 रुपए तक बढ़ सकती है। हालांकि, इसके बेस मॉडल की कीमत में किसी तरह के चेंजेस नहीं होने की उम्मीद है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपए है। रेनो ट्राइबर का मौजूदा मॉडल 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है। इस वजह से ये सस्ती होने के बाद भी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार हो जाती है।

बाहर-अंदर मिलेंगे कई चेंजेस

फेसलिफ्टेड मॉडल को कुछ समय पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसके चेंजेस की बात करें तो उम्मीद है कि नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ एक्सट्रा फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि रेनो इन बदलावों को ध्यान में रखेगी, क्योंकि वह इस 7-सीटर की कीमत इतनी नहीं बढ़ाएगी कि इसकी अफॉर्डेबल प्राइस कम हो जाए। इसके अलावा, नए मॉडल में LED हेडलाइट्स और LED DRLs, नया फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, नए एलॉय व्हील वगैरह शामिल हो सकते हैं। अंदर की तरफ, कुछ नए फीचर्स और नए डैशबोर्ड लेआउट मिलने की उम्मीद है।

इंजन में चेंजेस की उम्मीद कम

अपडेटेड मॉडल में मैकेनिकल चेंजेस होने की उम्मीद काफी कम है। मौजूदा मॉडल कगी तरह न्यू ट्राइबर में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह पेट्रोल इंजन 71 hp की मैक्सिमम पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ आता है। इसका माइलेज 18 से 19 kmpl तक है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा सकते हैं। कुल मिलाकर मौजूदा ट्राइबर अब पुरानी हो चुकी है, जिसे ये नया फेसलिफ्ट मॉडल बड़े बदलाव के साथ रिप्लेस करने को तैयार है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story