New Duster & Tekton: क्रेटा से सीधा मुकाबला करने आ रही ये 2 SUV, एक 26 जनवरी को होगी लॉन्च

क्रेटा से सीधा मुकाबला करने आ रही ये 2 SUV, एक 26 जनवरी को होगी लॉन्च
X

क्रेटा से सीधा मुकाबला करने आ रही ये 2 SUV

रेनो इंडिया डस्टर के साथ एक बार फिर देश के SUV सेगमेंट में अपना पुराना रुतबा हासिल करने की कोशिश करने में है। ये अपने थर्ड-जनरेशन फॉर्मेट में भारत में वापस आएगी।

New Renault Duster, Nissan Tekton Spied Testing: रेनो इंडिया डस्टर के साथ एक बार फिर देश के SUV सेगमेंट में अपना पुराना रुतबा हासिल करने की कोशिश करने में है। ये अपने थर्ड-जनरेशन फॉर्मेट में भारत में वापस आएगी। इसमें स्पोर्टी स्टाइलिंग, अपग्रेडेड इक्विपमेंट लिस्ट और नए पावरट्रेन ऑप्शन होंगे। डस्टर के साथ निसान टेक्टन भी आएगी। पार्ट्स और पावरट्रेन शेयर करने के बावजूद, दोनों SUVs की स्टाइलिंग अलग-अलग होगी, जो अलग-अलग पसंद और जरूरतों को पूरा करेगी। लॉन्च से पहले इसके टेस्ट म्यूल को देखा जा चुका है। इनका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।

न्यू डस्टर और टेक्टन का डिजाइन और एक्सटीरियर

  • एकदम नए CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी, नई डस्टर और टेक्टन का बेसिक सिल्हूट एक जैसा है। टाइट-फिटिंग कैमो बेल्टलाइन, विंडो डिजाइन, हल्के ढलान वाली रूफलाइन, स्टॉप लैंप के साथ प्रमुख रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक झुकी हुई विंडशील्ड और एग्जॉस्ट में समानताएं दिखाने में अच्छा काम करता है।
  • दोनों SUVs का ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी हद तक एक जैसा लगता है। अगर कैमो हटाया जाए, तो दोनों SUVs का बाहरी प्रोफाइल पूरी तरह से अलग है। लाइटिंग एलिमेंट्स से लेकर ग्रिल और आगे और पीछे के बंपर तक अलग है। नई-जनरेशन डस्टर में Y-आकार के DRLs और टेल लैंप जैसे खास फीचर्स हैं।
  • निसान टेक्टन में आगे और पीछे C-आकार के लाइटिंग एलिमेंट्स हैं। साइड प्रोफाइल में दोनों SUVs के लिए एलॉय व्हील्स का डिजाइन और एक अलग डोर ट्रिम देखने को मिल सकता है। व्हील आर्च, C-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुअल-टोन ORVMs जैसे अन्य फीचर्स दोनों SUVs में समान होंगे।

डस्टर और टेक्टन का इंटीरियर और फीचर्स

  • डस्टर और निसान टेक्टन में इक्विपमेंट लिस्ट काफी हद तक समान होगी। इंटीरियर मॉडर्न और टेक-फोकस्ड होंगे। साथ ही, हाई लेवल की व्यावहारिकता और कार्यक्षमता भी सुनिश्चित करेंगे।
  • ग्राहकों को एक शांत केबिन की उम्मीद कर सकते हैं, जो बेहतर नॉइज इंसुलेशन से संभव होगा। दोनों SUVs में एक बड़ा केबिन और बहुत सारी स्टोरेज जगहें होंगी।
  • अन्य फीचर्स में ऑटोमैटिक AC, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर, कीलेस एंट्री, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।
  • डस्टर और निसान टेक्टन भारत में सबसे कॉम्पटीशन वाले SUV सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं, इसलिए बाजार के लिए कुछ खास फीचर्स हो सकते हैं। डस्टर में ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड मिलेगा।

डस्टर और टेक्टन की सेफ्टी और इंजन

  • डस्टर और टेक्टन में एक पूरा सेफ्टी किट भी होगा। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा, 360 डिग्री व्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
  • ADAS लेवल 2 फीचर्स की एक रेंज भी उपलब्ध होगी। नई-जनरेशन रेनो डस्टर और निसान टेक्टन में एक जैसे पावरट्रेन ऑप्शन होंगे। शुरुआत में इसमें 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। बाद में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG ऑप्शन भी पेश किए जाएंगे। बता दें कि न्यू डस्टर 26 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story