New Duster: नई रेनॉ डस्टर ने भारत में लॉन्चिंग से पहले पूरे किया 10 लाख KM टेस्ट, जानें डिटेल

नई रेनॉ डस्टर ने भारत में लॉन्चिंग से पहले पूरे किया 10 लाख KM टेस्ट
New Duster: रेनॉ इंडिया ने अपनी आने वाली नई-जेनरेशन रेनॉ डस्टर को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। कंपनी के मुताबिक, नई डस्टर ने भारत में लॉन्च से पहले तीन महाद्वीपों में 10 लाख किलोमीटर से अधिक की टेस्टिंग पूरी कर ली है। यह टेस्टिंग गाड़ी की मजबूती, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और भारतीय सड़कों के अनुरूप तैयारी को ध्यान में रखकर की गई है।
रेनॉ ने नई डस्टर को –23 डिग्री से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक के बेहद कठिन तापमान में परखा। इसका उद्देश्य अलग-अलग मौसम और परिस्थितियों में इंजन, पावरट्रेन और अन्य मैकेनिकल पार्ट्स की स्थिरता और टिकाऊपन को सुनिश्चित करना था।
खारदुंग ला तक पहुंची नई डस्टर
भारत में टेस्टिंग के दौरान नई रेनॉ डस्टर को लेह-लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में भी चलाया गया। इस दौरान एसयूवी ने 18,379 फीट ऊंचे खारदुंग ला तक सफलतापूर्वक सफर तय किया। इस हाई-एल्टीट्यूड टेस्ट में कम ऑक्सीजन की स्थिति में गाड़ी की ड्राइविंग क्षमता, कूलिंग सिस्टम और परफॉर्मेंस की जांच की गई।
कठिन परिस्थितियों में व्यापक जांच
- रेनॉ ने नई डस्टर को डस्ट टनल, पानी में चलाने वाले ज़ोन, खड़ी चढ़ाइयों, अत्यधिक ठंड और तेज गर्मी जैसी परिस्थितियों में भी टेस्ट किया। साथ ही, इसे लंबे समय तक शहर की ट्रैफिक, हाईवे और खराब सड़कों पर चलाकर वास्तविक भारतीय ड्राइविंग हालात का आकलन किया गया।
- भारत में इस एसयूवी की टेस्टिंग NATRAX, ARAI, GARC और ICAT जैसे प्रमुख ऑटोमोटिव टेस्टिंग सेंटरों में भी की गई। यहां राइड क्वालिटी, ब्रेकिंग, स्टेबिलिटी और ओवरऑल ड्यूरेबिलिटी पर खास ध्यान दिया गया।
ग्लोबल टेस्टिंग और ट्यूनिंग
नई डस्टर की ड्राइविंग डायनामिक्स को बेहतर बनाने के लिए रेनॉ ने ब्राज़ील, रोमानिया, फ्रांस, चीन और चेक गणराज्य जैसे देशों में भी टेस्टिंग की। इससे एसयूवी को ऑफ-रोड क्षमता और ऑन-रोड कंफर्ट का बेहतर संतुलन मिलने की उम्मीद है।
रेनॉ के अनुसार, नई रेनॉ डस्टर की ऑफिशियल लॉन्चिंग 26 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय बाजार में इस लोकप्रिय एसयूवी की दमदार वापसी होगी।
(मंजू कुमारी)
