New Car: पोर्श ने भारत में लॉन्च की नई 911 Turbo S, अब तक की सबसे धांसू रोड-गोइंग कार

new-porsche-911-turbo-s-launch in-india check details
X

पोर्श ने भारत में नई 911 Turbo S लॉन्च की

नई Porsche 911 Turbo S का केबिन तकनीकी तौर पर काफी एडवांस है। इसमें प्रीमियम मटेरियल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मॉर्डन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइविंग कंफर्ट फीचर्स शामिल हैं।

New Car: पोर्श ने भारत में अपनी प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स कार नई पीढ़ी की 992.2 Porsche 911 Turbo S को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹3.80 करोड़ रखी गई है (बिना किसी पर्सनलाइजेशन विकल्प के)। यह मॉडल फिलहाल स्टैंडर्ड कूपे वर्जन में उपलब्ध होगा, जबकि कंपनी Porsche Exclusive Manufaktur पर्सनलाइजेशन प्रोग्राम के तहत इसे कस्टमाइज करने की सुविधा भी दे रही है। इसकी डिलीवरी अगले साल से शुरू की जाएगी।

सबसे ताकतवर 911 अब भारत में

  • नई 992.2 911 Turbo S में 3.6-लीटर फ्लैट-सिक्स टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जो पहले देखे गए GTS इंजन पर आधारित है। इसमें एक अतिरिक्त ई-टर्बोचार्जर जोड़ा गया है, जिससे यह इंजन 711 बीएचपी की पावर और 800 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है — जो पुराने मॉडल से 60 बीएचपी ज्यादा है।
  • यह पावर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए 8-स्पीड PDK डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ी है। परफॉर्मेंस के मामले में यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 2.5 सेकंड में और 0 से 200 किमी/घंटा सिर्फ 8.4 सेकंड में हासिल कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 322 किमी/घंटा बताई गई है। प्रदर्शन की बात करें तो, इसने नूरबुर्गरिंग नॉर्डश्लाइफ़ ट्रैक पर 7:03.92 मिनट का प्रभावशाली लैप टाइम दर्ज किया है।

डिज़ाइन और एयरोडायनामिक्स

  • टर्बो मॉडल की पहचान इसके दरवाजों के पीछे लगे एयर वेंट्स से होती है, जो पिछले पहियों के आर्च के पास स्थित हैं। पीछे की ओर एक कॉम्पैक्ट स्पॉइलर, और 420 मिमी (फ्रंट) / 410 मिमी (रियर) के कार्बन-सिरेमिक ब्रेक डिस्क दिए गए हैं।
  • इसमें टाइटेनियम मफलर वाला हल्का स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम, सेंट्रल-लॉकिंग 21-इंच अलॉय व्हील्स, और एक्टिव एयर डिफ्यूज़र भी शामिल हैं, जो न सिर्फ इसके लुक को स्पोर्टी बनाते हैं बल्कि परफॉर्मेंस को भी बेहतर करते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

नई Porsche 911 Turbo S का केबिन पूरी तरह से नया और तकनीकी रूप से एडवांस है। इसमें प्रीमियम मटेरियल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइविंग कंफर्ट बढ़ाने वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर को भी Porsche Exclusive Manufaktur प्रोग्राम के तहत कस्टमाइज कराया जा सकता है, जिससे यह कार लक्जरी और प्रदर्शन का बेजोड़ संगम बन जाती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story