New Nissan MPV: 18 दिसंबर को कंपनी लॉन्च करेगी नई 7-सीटर कार, ये रेनो ट्राइबर प्लेटफॉर्म पर हो रही तैयार

X
18 दिसंबर को लॉन्च होगी नई 7-सीटर कार
निसान भारतीय बाजार में अपनी एक नई कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इसे 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये सेगमेंट में निसान की पहली कार होगी।
New Nissan MPV Set for India Debut on 18 December: निसान भारतीय बाजार में अपनी एक नई कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इसे 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये रेनो ट्राइबर के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करेगा और काइगर-मैग्नाइट पेयरिंग के बाद रेनो-निसान अलायंस के तहत दूसरा बैज-इंजीनियर्ड प्रोडक्ट बन जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस, रेनो ट्राइबर जैसे मॉडल से होगा। इस कार के साथ निसान MPV सेगमेंट में एंट्री को तैयार है।
निसान की नई MPV का डिजाइन
- निसान ने फ्रंट फेसिया पर काफी काम किया है। MPV में हेक्सागोनल इंसर्ट के साथ एक बड़ी ग्रिल, नए हेडलैंप यूनिट और फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड C-शेप्ड एक्सेंट हैं जो इसे ज्यादा अग्रेसिव, मॉडर्न लुक देते हैं।
- इस मॉडल में फंक्शनल रूफ रेल्स और नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स भी हैं, जो इसे अपने रेनो सिबलिंग से अलग दिखाने में मदद करते हैं। रियर बंपर और टेल-लैंप डिटेलिंग में भी छोटे-मोटे बदलाव होने की उम्मीद है।
- इसमें बहुत ज्यादा कैमोफ्लाज्ड, पहले की स्पाई शॉट्स MPV के डिजाइन डायरेक्शन का अच्छा इंडिकेशन देती हैं। जबकि ओवरऑल सिल्हूट ट्राइबर MPV के जैसा ही नजर आता है।
निसान की नई MPV का इंटीरियर
- इसके प्लेटफॉर्म को देखते हुए लेआउट काफी हद तक ट्राइबर जैसा ही होने की उम्मीद है। हालांकि, निसान अलग पहचान के लिए ब्रांड-स्पेसिफिक टच दे सकती है।
- फीचर्स में 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, कूल्ड सेंटर स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
- इसमें स्लाइडिंग/रिक्लाइनिंग सेकंड-रो सीटें शामिल होंगी। MPV में मॉड्यूलर थ्री-रो सीटिंग लेआउट भी होगा, जो जरूरत के हिसाब से 5, 6 या 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में बदल जाएगी।
निसान की नई MPV का इंजन
- निसान की अपकमिंग MPV में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 72 hp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
- निसान बेहतर ड्राइविंग के लिए इंजन और गियरबॉक्स को ट्यून कर सकता है, लेकिन कीमत में कॉम्पिटिटिव बने रहने के लिए कोर मैकेनिकल पैकेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- रेनो ट्राइबर के साथ, निसान MPV सब-कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में सिर्फ दूसरी पेशकश होगी। इसकी कीमत ट्राइबर के समान करीब 5.76 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
(मंजू कुमारी)
