Nissan Gravite: लॉन्च से पहले कैमरे में कैद हुई ये 7-सीटर कार, फीचर्स और सेफ्टी का भी हुआ खुलासा

कैमरे में कैद हुई ये 7-सीटर कार
New Nissan Gravite MPV Spied Testing Ahead Of Launch: भारतीय बाजार में मैग्नाइट SUV की सफलता के बाद, निसान कई नए मॉडलों के साथ देश में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की सोच रहा है। इनमें से एक एंट्री-लेवल 7-सीटर MPV होगी जिसका नाम ग्रेविट है। ग्रेविट की कीमतों की घोषणा मार्च 2026 में होने वाली है। इससे पहले, निसान ग्रेविट को ऑटोमोटिव उत्साही विवेक आर. ने रोड टेस्ट के दौरान देखा है। इस बात की पूरी संभावना है कि निसान ग्रेविट CMF-A+ आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। रेनो ट्राइबर में भी इस्तेमाल होने वाला CMF-A+ एक फ्लेक्सिबल और किफायती व्हीकल प्लेटफॉर्म है। इसे निसान और रेनो ने मिलकर डेवलप किया है।
निसान ग्रेविट का एक्सटीरियर और डिजाइन
एक ही प्लेटफॉर्म शेयर करने के बावजूद, निसान ग्रेविट का एक अलग प्रोफाइल होगा। निसान ग्रेविट की मुख्य खासियतों में टॉप पर लगे स्लीक LED DRLs और बोनट पर Gravite बैजिंग शामिल हैं। इसमें पॉलीगोनल एलिमेंट्स के साथ एक मजबूत ग्रिल डिजाइन और मेटैलिक फिनिश में प्रमुख C-शेप का बंपर है। निसान ग्रेविट के शीट मेटल पार्ट्स ट्राइबर के जैसे ही होने की उम्मीद है। टीजर में दिखाया गया बोनट डिजाइन ट्राइबर में देखे गए डिजाइन से मेल खाता है।
टीजर में ग्रेविट के लिए एक एक्सक्लूसिव टील कलर ऑप्शन भी दिखाया गया है, जो ट्राइबर में उपलब्ध नहीं है। ग्रेविट के साथ ऐसे और भी एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं। फ्रंट फेसिया पर दिखे रग्ड एस्थेटिक्स से मेल खाते हुए, साइड प्रोफाइल में मोटी बॉडी क्लैडिंग, प्रमुख डोर ट्रिम्स और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है। पीछे की तरफ, निसान ग्रेविट में स्लीक C-शेप टेल लैंप, शार्प क्रोम एक्सेंट, बूट लिड पर Gravite बैजिंग और आकर्षक C-शेप का बंपर है।
निसान ग्रेविट का इंटीरियर और फीचर्स
निसान ग्रेविट में अलग इंटीरियर स्टाइलिंग होगी, जिसमें नई अपहोल्स्ट्री, थीम और एक्सेंट होंगे। इस MPV में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दूसरी और तीसरी रो के लिए डेडिकेटेड AC वेंट, वायरलेस चार्जिंग पैड और एक USB पोर्ट मिल सकता है।
दूसरे एक्सपेक्टेड फीचर्स में इंजन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड लोअर ग्लव बॉक्स, तीसरी रो में 12-वोल्ट सॉकेट, रियर डिफॉगर और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। ग्रेविटे की सेफ्टी किट में हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।
निसान ग्रेविट का इंजन और पावरट्रेन
निसान ग्रेविट में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अभी रेनो ट्राइबर में इस्तेमाल हो रहा है। यह 72 PS पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT (Easy-R AMT) ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं। AMT ऑप्शन सिर्फ़ ट्राइबर के 'इमोशन' टॉप ट्रिम में उपलब्ध है। दूसरे ट्रिम 'ऑथेंटिक', 'इवोल्यूशन' और 'टेक्नो' सिर्फ़ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
इस इंजन के लिए डीलर लेवल पर CNG ऑप्शन भी उपलब्ध है। रेट्रोफिट RTO-अप्रूव्ड वेंडर्स द्वारा किया जाता है। संभावना है कि ग्रेविट में भी CNG ऑप्शन मिलेगा। निसान पहले से ही मैग्नाइट SUV के साथ डीलर लेवल पर CNG ऑप्शन देती है। ग्रेविटे का CNG वैरिएंट अपने पेट्रोल वैरिएंट से लगभग 70 से 80 हजार रुपए महंगा हो सकता है।
(मंजू कुमारी)
