Upcoming SUV: निसान ने भारत में लॉन्च से पहले रिवील किया नई एसयूवी का नाम, जानें डिटेल

New nissan c suv to launch with tekton Name in india
X

SUV को Nissan Tekton नाम दिया गया है।

निसान ने नई एसयूवी को Tekton नाम दिया है, ग्रीक लैंग्वेज में इसका मतलब- शिल्पकार या वास्तुकार है। यह नाम एसयूवी के सटीक इंजीनियरिंग और इनोवेशन के जुनून को दर्शाता है।

Upcoming SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए निसान (Nissan) ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने मंगलवार को अपनी C-सेगमेंट SUV का नाम और डिज़ाइन पेश किया। इस दमदार SUV को Nissan Tekton नाम दिया गया है। यह कार सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी लोकप्रिय SUVs को चुनौती देगी। कंपनी इसे 2026 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च करने की योजना बना रही है।

नाम का मतलब भी है खास

“Tekton” ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है – शिल्पकार या वास्तुकार। निसान का कहना है कि यह नाम उनकी सटीक इंजीनियरिंग और इनोवेशन के जुनून को दर्शाता है। कंपनी का मानना है कि यह एक पावरफुल और प्रीमियम SUV होगी, जिसे वे ग्राहक पसंद करेंगे जो अपने करियर, पैशन और लाइफस्टाइल के जरिए अपनी दुनिया खुद गढ़ रहे हैं।

‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति का हिस्सा

Nissan Tekton कंपनी की ‘One Car, One World’ रणनीति के तहत दूसरा बड़ा प्रोडक्ट होगी। इसे रेनो के साथ साझेदारी में चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। यहां से न केवल भारतीय बाजार में बल्कि चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसे एक्सपोर्ट किया जाएगा।

डिजाइन में दिखा Nissan Patrol का असर

निसान की आइकॉनिक SUV Patrol से प्रेरित होकर Tekton का डिज़ाइन तैयार किया गया है। इसका लुक बोल्ड, मस्कुलर और कमांडिंग है।

फ्रंट प्रोफाइल: पावरफुल बोनट, C-शेप हेडलैम्प सिग्नेचर और बड़े अक्षरों में दी गई “TEKTON” ब्रांडिंग इसे मजबूत पहचान देती है।

साइड प्रोफाइल: मस्कुलर स्टांस के साथ फ्रंट डोर पर दिया गया ‘डबल-C’ एक्सेंट आकर्षण बढ़ाता है। इसमें हिमालय पर्वत श्रृंखला से प्रेरित एक खास मोटिफ भी शामिल है।

रियर डिज़ाइन: पीछे की तरफ चौड़ी लाइटबार दी गई है, जो C-शेप वाले डायनामिक टेललैम्प्स को जोड़ती है। टेलगेट पर ‘Tekton’ का नाम प्रमुखता से उभरा हुआ है।

कंपनी की बड़ी उम्मीदें

  • निसान मोटर कंपनी के कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव अल्फांसो अल्बैसा के मुताबिक, “नई निसान टेक्टन हमारे लेजेंडरी निसान पेट्रोल से प्रेरित है। इसे खासतौर पर आधुनिक भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हमें विश्वास है कि यह भारत और वैश्विक स्तर पर नया बेंचमार्क सेट करेगी।”
  • वहीं, निसान मोटर इंडिया के एमडी सौरव वत्स ने कहा, “निसान टेक्टन हमारी भारत में वापसी की कहानी के केंद्र में होगी। अपने दमदार लुक्स, कमांडिंग स्टांस और प्रीमियम इंटीरियर की बदौलत यह SUV सेगमेंट में डिसरप्टर साबित होगी।” कंपनी इस SUV की लॉन्चिंग के साथ-साथ भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है ताकि ग्राहकों तक बेहतर पहुंच बनाई जा सके।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story