New Mini Cooper S: भारत की सबसे सस्ती कन्वर्टेबल कार लॉन्च, 15 सेकंड में हो जाएगी कन्वर्ट; जानिए कीमत

भारत की सबसे सस्ती कन्वर्टेबल कार लॉन्च, 15 सेकंड में हो जाएगी कन्वर्ट; जानिए कीमत
X

भारत की सबसे सस्ती कन्वर्टेबल कार लॉन्च

मिनी इंडिया ने कूपर S कन्वर्टिबल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कूपर S हैचबैक का ड्रॉप-टॉप वर्जन BMW की कार बनाने वाली कंपनी का तीन महीने में तीसरा लॉन्च है।

New Mini Cooper S Convertible launched: मिनी इंडिया ने कूपर S कन्वर्टिबल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कूपर S हैचबैक का ड्रॉप-टॉप वर्जन BMW की कार बनाने वाली कंपनी का तीन महीने में तीसरा लॉन्च है। इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में JCW All4 और कंट्रीमैन SE All4 लॉन्च किए गए थे। इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड फैब्रिक रूफ 30kph तक की स्पीड पर 8 सेकंड में पकड़ सकती है। जबकि, 15 सेकंड में खुलता और बंद होता है। ये भारत में सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार भी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपए तय की गई है।

मिनी कूपर S कन्वर्टिबल का डिजाइन

  • मिनी कूपर S कन्वर्टिबल फोल्डिंग रूफ के साथ, दो डोर वाली यह कन्वर्टिबल, कूपर S से ज्यादा पारंपरिक यूनियन जैक टेल-लाइट्स और एक टेलगेट के साथ अलग दिखती है।
  • कार के दोनों DRLs के साथ गोल हेडलाइट्स, लाल ‘S’ बैजिंग, फ्रंट ग्रिल और एयर डैम के लिए एक ऑक्टागोनल आउटलाइन है, जो बॉडी-कलर ट्रिम से बंटे हुए हैं।
  • कार के चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग है। मिनी नई कन्वर्टिबल कार के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 18-इंच के एलॉय व्हील्स दे रही है। इसमें 215 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

मिनी कूपर S कन्वर्टिबल का इंटीरियर

  • मिनी कूपर S कन्वर्टिबल के डैशबोर्ड के लिए नई बुनी हुई ब्लैक-एंड-बेज कलर स्कीम के अलावा, बाकी सब कुछ जाना-पहचाना लगता है।
  • इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ गोल 9.4-इंच OLED टचस्क्रीन, ड्राइवर के लिए मसाज फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीटें दी हैं।
  • इसमें हेड-अप डिस्प्ले, हारमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइट प्रोजेक्शन, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।

मिनी कूपर S कन्वर्टिबल का इंजन

  • इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 204hp पावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है।
  • ये इंजन मिनी कूपर S कन्वर्टिबल के आगे के व्हील को ड्राइव भेजता है। इसे 0-100kph की स्पीड पकड़ने में 6.9 सेकंड लगते हैं। यह 237kph तक पहुंचती है।
  • मिनी ने 'सनरूफ मोड' भी वापस लाया है, जिससे आप टॉप को थोड़ा पीछे खिसका सकते हैं। बूट कैपेसिटी 215 लीटर है, जो रूफ नीचे करने पर 160 लीटर हो जाती है।
  • इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,879mm, चौड़ाई 1,744mm और ऊंचाई 1,431mm है। जबकि, इसका व्हीलबेस 2,495mm है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story