Mini Convertible: 18 सेकंड में पैक से खुली गाड़ी में कन्वर्ट हो जाएगी ये कार, दमदार इंजन से भी लैस

X
मिनी इंडिया अपने लाइनअप में एक बार फिर मिनी कन्वर्टिबल को जोड़ने वाली है। ये कार कुछ समय से ये उसके पोर्टफोलियो से बाहर थी।
New Mini Convertible India launch expected this festive season: मिनी इंडिया अपने लाइनअप में एक बार फिर मिनी कन्वर्टिबल को जोड़ने वाली है। ये कार कुछ समय से ये उसके पोर्टफोलियो से बाहर थी। ऐसे में एक बार फिर ये स्टाइल और पावर के साथ बैक करने वाली है। 2023 के बाद यह वापसी कई जॉन कूपर वर्क्स (JCW) मॉडलों के लॉन्च के साथ मेल खाती है, जो मिनी के परफॉर्मेंस-ऑरिएंटेड प्रोडक्ट में एक नया जोश देगा। मिनी कन्वर्टिबल में एक इलेक्ट्रिक कैनवास रूफ है जो 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर भी केवल 18 सेकंड में खुल या बंद हो जाती है।
मिनी कन्वर्टिबल की खास बातें
- कन्वर्टिबल फीचर इस कार को स्टाइलिश बना देता है। जिससे ड्राइवर पल भर में खुली हवा में मोटरिंग का मजा ले सकते हैं।
- ये अपने हार्डटॉप समकक्ष से बहुत अलग नहीं है। उम्मीद इस बात की है कि इसे उसी कूपर S ट्रिम में पेश किया जाएगा।
- कार में एक पावरफुल 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा जो 204hp और 300Nm जनरेट कर सकता है।
- इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ये फास्ट और अट्रैक्टिव एक्स्लरेशन का वादा करती है।
6.9 सेकंड में 0-100 Km/h की सपीड
- मिनी का दावा है कि 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में उसे 6.9 सेकंड का समय लगता है, जो 6.6 सेकंड से थोड़ा कम है।
- मिनी कन्वर्टिबल में ब्रांड ने अपने आइकॉनिक स्टाइलिंग को पूरी तरह बरकरार रखा है। ताकि ये पहले की तरह बेहतरीन दिखती है।
- इसमें क्लैमशेल बोनट, गोलाकार हेडलैंप, आइकॉनिक ग्रिल का नया वर्जन और बेशक, कॉम्पैक्ट साइज मिलता रहेगा।
मिनी कन्वर्टिबल का इंटीरियर
- मिनी ने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को बीच में शिफ्ट कर दिया है, जिससे डैशबोर्ड का लुक साफ-सुथरा हो गया है।
- पूरी डिटेल 9.4-इंच की OLED सेंटर टचस्क्रीन पर आ गई है। केबिन में हाई रेजोल्यूशन एंड्रॉयड-बेस्ड स्क्रीन दी है।
- यह कन्वर्टिबल कार इसी फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, इसकी कीमत 50 लाख रुपए के आसपास होगी।
(मंजू कुमारी)
