Kia Sorento Hybrid: भारतीय सड़कों पर पहली बार दौड़ती दिखी ये 7-सीटर, कई प्रीमियम SUV से होगा मुकाबला

भारतीय सड़कों पर पहली बार दौड़ती दिखी ये 7-सीटर, कई प्रीमियम SUV से होगा मुकाबला
X

भारत में पहली बार दिखी ये 7-सीटर

भारतीय बाजार में किआ को उसकी 7-सीटर कैरेंस ने बड़ी कामयाबी दिलाई है। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV में शामिल हो चुकी है।

New Kia Sorento Hybrid 7 Seater SUV Spied In India: भारतीय बाजार में किआ को उसकी 7-सीटर कैरेंस ने बड़ी कामयाबी दिलाई है। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV में शामिल हो चुकी है। ऐसे में अब कंपनी इस सेगमेंट को लेकर बड़ा दांव लगा रही है। दरअसल, कंपनी की अपकमिंग 2026 किआ सोरेंटो को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे साफ पता चलता है कि प्रीमियम थ्री-रो वाली 7-सीटर SUV को 2026 में लॉन्च करने के लिए तैयार किया जा रहा है। ये ब्रांड के इंडिया पोर्टफोलियो में सेल्टोस और कैरेंस से ऊपर होगी।

किआ सोरेंटो का डिजाइन

  • भारी कैमोफ्लाज वाले टेस्ट म्यूल को एक पार्किंग की जगह के अंदर देखा गया, जिसमें बड़े एलॉय व्हील, इसका सीधा सिल्हूट और केबिन के अंदर एक रोटरी-स्टाइल गियर सिलेक्टर जैसी डिटेल्स दिख गईं।
  • सोरेंटो का आकार साफ दिखता है। कई देशों में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध, नई सोरेंटो में एक बॉक्सी स्टांस, कवर के नीचे छिपे हुए वर्टिकल लाइटिंग एलिमेंट और एक चौड़ा रियर प्रोफाइल है।
  • कार में थ्री-रो प्रोपोर्शन को कन्फर्म करता है। स्पाई शॉट्स से सबसे बड़ी विज़ुअल जानकारी 235/55 R19 टायर्स का दिखना है। यानी इंडिया-स्पेक मॉडल में बड़े 19-इंच के एलॉय व्हील्स मिलेंगे।

किआ सोरेंटो का एक्सटीरियर

  • लीक हुई इंटीरियर इमेज में रोटरी डायल गियर सिलेक्टर का भी पता चलता है। यह इंटरनेशनल मार्केट में सोरेंटो के हाइब्रिड वर्जन के साथ मिलता है।
  • स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, लंबा बोनट, फ्लैट टेलगेट दिया है। इसमें T-शेप के LED DRLs, कनेक्टेड टेल लैंप, बोल्ड टाइगर नोज ग्रिल भी दिखाई दी।
  • बंपर पर कई सेंसर कटआउट ADAS लेवल 2 फीचर्स की संभावना का और इशारा करते हैं। सोरेंटो एक मॉडर्न लेकिन मजबूत डिजाइन दिया है।
  • इसे आम मिड-साइज SUV से बेहतर बनाती है। 2026 में लॉन्च होने पर इसे ज्यादा प्रीमियम 7-सीटर गाड़ियों से मुकाबला को तैयार दिख रही है।

किआ सोरेंटो का इंटीरियर

  • सोरेंटो में ग्लोबल मॉडल जैसा ही एक प्रीमियम, फीचर-रिच केबिन मिलने की उम्मीद है। इसमें एक रोटरी गियर सिलेक्टर, जो इसकी अपमार्केट पोजिशनिंग का साफ संकेत है।
  • इंटरनेशनल लेवल पर सोरेंटो में एक पैनोरमिक कर्व्ड पैनल है जिसमें डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले लगे हैं। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, OTA अपडेट और कनेक्टेड-कार टेक मिलने की संभावना है।
  • इसमें सॉफ्ट-टच मटीरियल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और हाई-एंड बोस साउंड सिस्टम मिलेगा।
  • स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और बेहतर फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस जैसे ADAS फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। बड़ी सीटिंग और सभी लाइनों में कई USB पोर्ट मिलेंगे।

किआ सोरेंटो का इंजन

  • देश के बाहर इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन (191 hp), ज्यादा पावरफुल 2.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (281 hp) और 1.6-लीटर टर्बो इंजन का इस्तेमाल करने वाले हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप शामिल हैं।
  • भारत के लिए किआ से उम्मीद है कि वह मार्केट में हाइब्रिड SUV की तरफ तेजी से हो रहे बदलाव को देखते हुए स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वैरिएंट को प्रायोरिटी देगी। सिर्फ पेट्रोल का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
  • लॉन्च के बाद नई किआ सोरेंटो को एक प्रीमियम ऑफरिंग के तौर पर पेश किया जाएगा और उम्मीद है कि यह टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक, MG ग्लॉस्टर को टक्कर देगी।
  • वैरिएंट और पावरट्रेन के आधार पर इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 35 लाख से 45 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है। सोरेंटो को 2026 के आखिर तक लॉन्च किया जाना चाहिए।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story