Seltos Production Starts: किआ की इस SUV की पहली यूनिट प्लांट से बाहर निकली, 2 जनवरी को कीमतें आएंगी

किआ की इस SUV की पहली यूनिट प्लांट से बाहर निकली, 2 जनवरी को कीमतें आएंगी
X

इस SUV की पहली यूनिट प्लांट से बाहर आई

किआ इंडिया ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में नई सेल्टोस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह कन्फर्म है कि यह HTE, HTK, HTX और GTX ट्रिम्स में उपलब्ध होगी।

New Kia Seltos Production Starts In India: किआ इंडिया ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में नई सेल्टोस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस सेरेमोनियल रोल-आउट में किआ इंडिया के MD और CEO ग्वांगगु ली, किआ इंडिया मैनेजमेंट टीम के साथ मौजूद थे। कंपनी ने बताया कि नई सेल्टोस की कीमतें 2 जनवरी, 2026 को बताई जाएंगी। नई सेल्टोस साइज में बड़ी हो गई है। फीचर्स और डिजाइन के मामले में ये पुराने मॉडल की तुलना में काफी बेहतर दिख रही है। यह कन्फर्म है कि यह HTE, HTK, HTX और GTX ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

न्यू किआ सेल्टोस का डिजाइन

  • नई किआ सेल्टोस की लंबाई 4,460 mm, चौड़ाई 1,830 mm और व्हीलबेस 2,690 mm है, जिससे बेहतर केबिन स्पेस और चलते समय बेहतर स्टेबिलिटी मिलेगी।
  • सेल्टोस अब 95 mm लंबी, 20 mm चौड़ी और 15 mm ऊंची हो गई है। वहीं, इसका व्हीलबेस 80 mm बढ़ा दिया है। किआ ने बूट में 14-लीटर ज्यादा वॉल्यूम भी है।
  • ये एकदम नए ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसने भारत में एक बिल्कुल नई स्टाइलिंग फिलॉसफी भी पेश की है। इससे ये लोगों का ध्यान खींच सकती है।
  • इस SUV के फेस को एक चंकी ग्रिल, एक लंबा बोनट कट और एक ज्यादा सीधी नोज के साथ फिर से बनाया है, जो विदेश में बिकने वाली टेल्यूराइड से उधार ली गई है।
  • वर्टिकल DRL मॉड्यूल अब बाहर की ओर पुश किए गए हैं और स्टैक्ड इनर बीम के साथ C-शेप के क्लस्टर स्टांस को शार्प करते हैं।
  • बैक में एक चौड़ा LED बार, रीप्रोफाइल्ड बंपर लाइन, चारों ओर नई सरफेसिंग और नए टर्न सिग्नल SUV को देखने में ज्यादा चौड़ा दिखाते हैं।
  • नए 18-इंच के एलॉय व्हील, छोटे ओवरहैंग, रूफ रेल, रीडिजाइन किए गए मिरर और डुअल-पेन सनरूफ जैसे एलिमेंट इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

न्यू किआ सेल्टोस का इंटीरियर

  • अब इसमें एक स्ट्रेच्ड सिंगल-पैनल कर्व्ड सेटअप पर स्विच किया है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर को एक ग्लास स्ट्रक्चर के नीचे मिलाता है।
  • केबिन में अब सॉफ्ट मटीरियल, ज्यादा अपमार्केट टेक्सचर और बेहतर स्टिच लाइन्स हैं। GT लाइन ट्रिम में टू-टोन ट्रीटमेंट, नए AC कंट्रोल मिलते हैं।
  • कार में टॉगल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और ज्यादा साफ स्टोरेज एरिया मिलते हैं। इसमें साइरोस जैसा 30-इंच कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप है।
  • स्टीयरिंग व्हील EV6 जैसी थीम है। कलर पैलेट में नए रेड और ग्रे शेड्स के साथ 10 सिंगल-टोन ऑप्शन हैं, जिन्हें ब्लैक और व्हाइट टू-टोन इंटीरियर से जोड़ा है।
  • वेलकम सीट फंक्शन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लम्बर सपोर्ट और मेमोरी के साथ 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, पीछे के लिए सनशेड दिया है।
  • इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, दोनों रो में टाइप-C पोर्ट और एक 8-स्पीकर बोस सिस्टम जैसे फीचर्स अवेलेबल हैं।

न्यू किआ सेल्टोस की सेफ्टी

  • इसमें पीछे की तरफ तीन एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एक रिक्लाइनिंग बेंच और 60:40 स्प्लिट कॉन्फिगरेशन है, जबकि एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी है।
  • खास सेफ्टी टेक में 24 स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। जिनमें 6 एयरबैग, ESP, TCS और ADAS लेवल 2 फंक्शन शामिल हैं। कनेक्टिविटी को भी अपग्रेड किया गया है।
  • इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, स्मार्ट-की प्रॉक्सिमिटी अनलॉक और किआ कनेक्ट 2.0 शामिल के साथ 91 कनेक्टेड फीचर्स शामिल किए हैं।

न्यू किआ सेल्टोस का इंजन

  • इसमें 1.5 NA पेट्रोल (115 PS/144 Nm), 1.5 टर्बो-पेट्रोल (160 PS/253 Nm) और 1.5 डीजल (116 PS / 250 Nm) इंजन बिना किसी बड़े बदलाव के मिलते रहेंगे।
  • ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स – iMT, IVT और AT के साथ आते हैं। विदेशी वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव और 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story