Citroen EV: सिट्रॉएन ला रही है नई जनरेशन इलेक्ट्रिक हैचबैक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

new-generation-citroen-ec3-spotted-in-india check details
X

सिट्रॉएन इलेक्ट्रिक हैचबैक eC3 का लेटेस्ट वर्ज़न भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

नई जेनरेशन Citroen eC3 फुल चार्ज होने पर करीब 320 किलोमीटर रेंज देती है। यह डेली यूज के लिए एक प्रैक्टिकल ईवी ऑप्शन के तौर पर भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी।

Citroen EV: भारत में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक कई मॉडल पेश करने वाली सिट्रॉएन अब अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक Citroen eC3 की नई जेनरेशन पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मॉडल की अगली जेनरेशन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इसकी नई जेनरेशन भारत में लॉन्च की जा सकती है? आइए जानते हैं टेस्टिंग के दौरान क्या जानकारी सामने आई।

भारत में दिखी नई Citroen eC3

सिट्रॉएन की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक eC3 का लेटेस्ट वर्ज़न भारत में सड़क परीक्षण के दौरान देखा गया। देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में इसकी नई जेनरेशन पेश करने की तैयारी कर रही है।

टेस्टिंग के दौरान क्या नजर आया?

टेस्टिंग यूनिट को पूरी तरह से कवर नहीं किया गया था। केवल फ्रंट ग्रिल और लोगो को ढंका गया था, जबकि कार के बाकी हिस्से साफ दिखाई दे रहे थे। लाल रंग की यह यूनिट बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जिससे संकेत मिलता है कि यह मॉडल संभवतः परीक्षण के लिए विदेश से आयात किया गया है।

क्या भारत में होगी लॉन्च?

अब तक सिट्रॉएन की ओर से इस नई जेनरेशन eC3 की लॉन्च टाइमलाइन पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि भारत में बिना ज़्यादा कैमोफ्लाज के टेस्टिंग किया जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि कंपनी भविष्य में इसे भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

क्या हैं नई खासियतें?

टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई जेनरेशन Citroen eC3 Stellantis के स्मार्ट कार प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस मॉडल में कई प्रमुख अपडेट मिलने की उम्मीद है, जिनमें नया सिट्रॉएन लोगो, तीन-सेगमेंट वाली एलईडी DRL, V-शेप्ड हेडलाइट, ब्लैक स्ट्रिप से जुड़ी टेललाइट्स और पूरी तरह नया इंटीरियर लेआउट शामिल हैं। इसके अलावा कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल सकता है, जो इसे पहले से अधिक मॉडर्न और प्रीमियम बनाते हैं।

इलेक्ट्रिक कार की मोटर और रेंज?

नई जेनरेशन Citroen eC3 में 111 kW की इलेक्ट्रिक मोटर और 44 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह संयोजन कार को एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 320 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बनाता है, जिससे यह रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए एक प्रैक्टिकल और कुशल इलेक्ट्रिक विकल्प साबित हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story