New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे FASTag के नियम, कार मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत

new fastag-rules-from-1-february-2026-nhai details
X

 1 फरवरी से FASTag के नियम में बदलाव

नए फास्टैग के नियमों के चलते अब व्हीकल डिटेल VAHAN डेटाबेस से वेरिफाई होने पर ही FASTag एक्टिव होगा। नेशनल हाईवे पर टोल पेमेंट का अनुभव पहले से ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा।

New Rules: फास्टैग के नए नियमों को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बड़ा ऐलान किया है। 1 फरवरी 2026 से FASTag से जुड़े नियमों में अहम बदलाव लागू होंगे, जिनका सीधा फायदा निजी वाहन मालिकों को मिलेगा। नए नियमों के तहत कार, जीप और वैन के लिए जारी होने वाले नए FASTag पर Know Your Vehicle (KYV) प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है।

यह फैसला उन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिनका सामना वाहन मालिकों को पोस्ट-एक्टिवेशन KYV के दौरान करना पड़ता था।

क्यों हटाया गया KYV प्रोसेस?

अब तक KYV को FASTag एक्टिवेशन के बाद वाहन वेरिफिकेशन के लिए अनिवार्य किया गया था। हालांकि, कई मामलों में वैध दस्तावेज पहले ही जमा होने के बावजूद वेरिफिकेशन में देरी होती थी और यूजर्स को बार-बार फॉलो-अप करना पड़ता था। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए NHAI ने यह बड़ा बदलाव किया है।

1 फरवरी 2026 से क्या बदलेगा?

  • 1 फरवरी या उसके बाद जारी होने वाले नए FASTag के लिए वाहन मालिकों को एक्टिवेशन के बाद KYV कराने की जरूरत नहीं होगी। अब वाहन से जुड़ी पूरी जांच FASTag एक्टिवेशन से पहले ही पूरी कर ली जाएगी।
  • यह नियम फिजिकल पॉइंट ऑफ सेल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दोनों से खरीदे गए FASTag पर लागू होगा। एक्टिवेशन के बाद यूजर बिना किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन के FASTag का इस्तेमाल कर सकेंगे।

पुराने FASTag यूजर्स के लिए क्या नियम?

पहले से जारी FASTag वाले कार मालिकों को नियमित रूप से KYV कराने की जरूरत नहीं होगी। KYV सिर्फ उन्हीं मामलों में जरूरी होगा, जहां गलत टैग जारी होने, टैग खराब होने या गलत इस्तेमाल का संदेह हो।

इस बदलाव का क्या फायदा?

NHAI ने बैंकों के लिए प्री-एक्टिवेशन वेरिफिकेशन नियम सख्त कर दिए हैं। अब वाहन की जानकारी VAHAN डेटाबेस से वेरिफाई होने के बाद ही FASTag एक्टिव होगा। इससे शिकायतें कम होंगी और नेशनल हाईवे पर टोल पेमेंट का अनुभव पहले से ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story