E-Scooter: टीवीएस ने लॉन्च किया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें iQube से कितना है अलग?

टीवीएस ने लॉन्च किया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें iQube से कितना है अलग?
X
टीवीएस मोटर का नया स्कूटर ऑर्बिटर एक प्रैक्टिकल, मॉडर्न डिज़ाइन और किफायती रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है, जिसे शहरी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया।

E-Scooter: टीवीएस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया ऑर्बिटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु, पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी सहित) रखी गई है। यह कंपनी का दूसरा किफायती ई-स्कूटर है, जो लोकप्रिय iQube के बाद पेश किया गया है। हालांकि iQube कई बैटरी ऑप्शन और ऊंची कीमतों के साथ उपलब्ध है, वहीं ऑर्बिटर को एक ज्यादा प्रैक्टिकल और यूटिलिटी-फोकस्ड पैकेजिंग के साथ लाया गया है। फिलहाल यह सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है।

टीवीएस ऑर्बिटर: डिज़ाइन और लुक

ऑर्बिटर का डिज़ाइन iQube की तुलना में अधिक लंबा और पतला नजर आता है। इसमें एप्रन के ऊपर लगी एलईडी हेडलाइट और फ्रंट की पूरी चौड़ाई में फैली हुई एलईडी लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देती है। डुअल-टोन पेंट स्कीम और बोल्ड कलर्स इसके फ्यूचरिस्टिक अपील को और बढ़ाते हैं, जबकि इसका टेल सेक्शन कहीं न कहीं एथर रिज़्टा की झलक देता है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसका 14-इंच का फ्रंट व्हील है, जो iQube से दो साइज़ बड़ा है। वहीं, पीछे 12-इंच का व्हील दिया गया है, जिसमें हब-माउंटेड मोटर लगी है। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिमी रखा गया है।

सीटिंग और स्टोरेज

टीवीएस का कहना है कि ऑर्बिटर की सीट 845 मिमी लंबी है और इसमें 290 मिमी का फ्लैट फुटबोर्ड दिया गया है, जो सिटिंग कम्फर्ट को बढ़ाता है। फ्रंट एप्रन के पीछे एक छोटा स्टोरेज कम्पार्टमेंट और सीट के नीचे 34 लीटर का स्पेस मिलता है, जिसमें दो हेलमेट आराम से रखे जा सकते हैं।

रेंज और परफॉर्मेंस

TVS ऑर्बिटर में 3.1 kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, यह स्कूटर IDC (इंडियन ड्राइविंग साइकिल) पर 158 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि, वास्तविक परिस्थितियों में इसकी रेंज लगभग 100 किलोमीटर के आसपास रहने की उम्मीद है।

कुल मिलाकर, टीवीएस ऑर्बिटर एक प्रैक्टिकल, मॉडर्न डिज़ाइन और किफायती रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे शहरी राइडर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story