BMW S 1000 R: ये नई मोटरसाइकिल 3.2 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100kmh की स्पीड, कस्टमाइज भी करा पाएंगे

ये नई मोटरसाइकिल 3.2 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100kmh की स्पीड, कस्टमाइज भी करा पाएंगे
X

BMW की नई मोटरसाइकिल लॉन्च

BMW मोटरराड इंडिया ने अपनी हाइपर-नेकेड रोडस्टर का लेटेस्ट वर्जन नई BMW एस 1000 आर लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल पूरी तरह से बिल्ट-अप-यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी।

New BMW S 1000 R Launched: BMW मोटरराड इंडिया ने अपनी हाइपर-नेकेड रोडस्टर का लेटेस्ट वर्जन नई BMW एस 1000 आर लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल पूरी तरह से बिल्ट-अप-यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी। देश भर के सभी BMW मोटरराड डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इस मोटरसाइकिल के साथ कंपी स्टैंडर्ड 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलता है। ये उन उत्साही लोगों को टारगेट करेगी जो ट्रैक-रेडी परफॉर्मेंस और डेली जरूरत के लिए दमदार बाइक चाहते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपए है।

डिजाइन और टेक्नोलॉजी

BMW एस 1000 आर ज्यादा पावर, अपडेटेड फीचर्स और कई कस्टमाइजेशन ऑप्शनके साथ आती है। इस तीन कलर ऑप्शन में चुन पाएंगे, जिसमें ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, ब्लूफ़ायर/मुगियालो येलो में स्टाइल स्पोर्ट और एम पैकेज-एक्सक्लूसिव लाइट व्हाइट यूनी/एम मोटरस्पोर्ट शामिल है। नई एस 1000 आर में स्प्लिटफेस LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टेललाइट और इंडिकेटर्स, और कॉम्पैक्ट रोडस्टर अनुपात के साथ नए डिजाइन की गई स्टाइलिंग है। TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर BMW मोटरराड कनेक्टिविटी ऐप के जरिए एरो-बेस्ड नेविगेशन की सुविधा देता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

मोटरसाइकिल में 999cc, इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 11,000 आरपीएम पर 170 एचपी और 9,250 आरपीएम पर 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है। पिछले मॉडल की तुलना में पावर आउटपुट में 5 एचपी की वृद्धि की गई है।

स्टैंडर्ड और ऑप्शनल फीचर्स

स्टैंडर्ड उपकरणों में डे-टाइम राइडिंग लाइट्स के साथ हेडलाइट प्रो, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR), M क्विक थ्रॉटल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स (रेन, रोड, डायनामिक), हिल स्टार्ट कंट्रोल, कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच TFT डिस्प्ले, USB चार्जिंग सॉकेट, ABS प्रो और डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) शामिल हैं।

  • ग्राहक ऑप्शन डायनामिक, कम्फर्ट या M स्पोर्ट पैकेज के साथ मोटरसाइकिल को और बेहतर बना सकते हैं।
  • इनमें डायनामिक डंपिंग कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, प्रो राइडिंग मोड्स, एम लाइटवेट कंपोनेंट्स शामिल है।
  • वहीं, एम एंड्योरेंस चेन व जीपीएस लैपट्रिगर जैसे परफॉर्मेंस अपग्रेड जैसे फीचर्स को भी इसमें रखा गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story