Kawasaki Versys 1100: कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का MY26 लॉन्च किया, बहुत दमदार इंजन से होगी लैस

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का MY26 लॉन्च किया, बहुत दमदार इंजन से होगी लैस
X

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का MY26 लॉन्च किया

कावासाकी ने वर्सिस 1100 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। यह वर्सेटाइल मशीन शहर की सड़कों और हाईवे, दोनों पर आसानी से चल सकती है।

MY26 Kawasaki Versys 1100 Launch: कावासाकी ने वर्सिस 1100 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। यह वर्सेटाइल मशीन शहर की सड़कों और हाईवे, दोनों पर आसानी से चल सकती है। बाइक के स्पोर्टी लुक को और निखारने के लिए इसमें छोटे ग्राफिक्स और ग्रीन कलर का वर्सिस लेटर जोड़ा गया है। MY26 कावासाकी वर्सेस 1100 एक ही डुअल-टोन कलर मेटैलिक मैट ग्रैफीन स्टील ग्रे / मेटालिक डायब्लो ब्लैक में उपलब्ध है। कावासाकी ने MY26 वर्सिस 1100 को 13.79 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

MY26 कावासाकी वर्सिस 1100 का इंजन

  • इसमें 1,099cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 135 पीएस और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसे 6-स्पीड, रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वर्सिस 1000 की तुलना में ज्यादा हाई-rpm पावर के साथ ये और भी बेहतर हुई है।
  • हाई प्रदर्शन के लिए तैयार होने के साथ-साथ, कावासाकी वर्सेस 1100 को फ्यूल इफिसियंसी के लिए भी डिजाइन किया गया है।
  • ज्यादा माइलेज और 21 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ यूजर्स को पेट्रोल पंप पर बार-बार रुकने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

MY26 कावासाकी वर्सिस 1100 के फीचर्स

  • इसके टेक्निकलल फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल के साथ, यूजर्स एक बटन दबाकर एक स्थिर गति निर्धारित कर सकते हैं।
  • यह सुविधा सवारी के कम्फर्ट को काफी बढ़ा देती है, क्योंकि उपयोगकर्ताओं को लगातार थ्रॉटल दबाने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • एक अन्य उपयोगी फीचर कावासाकी TRaction कंट्रोल है, जिसके तीन मोड हैं। यह फिसलन भरी सतहों पर चलते समय काम आता है।
  • फीचर कावासाकी TRaction कंट्रोल व्हील को फिसलने से रोककर ऑप्टीमल ट्रैक्शन सुनिश्चित करके काम करता है।
  • इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन दिखा है।

MY26 कावासाकी वर्सिस 1100 की सेफ्टी

  • इसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग और राइड मोड जैसी विभिन्न प्रणालियों को कंट्रोल करती है।
  • IMU के साथ यूजर बेहतर प्रदर्शन, कंट्रोल और बेहतर सुरक्षा की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है।
  • वे बदलती सवारी परिस्थितियों के अनुसार तेजी से ढल सकते हैं और लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान थकान को कम कर सकते हैं।
  • इसमें अफॉर्डेबल राइडिंग इंडिकेटर, एर्गो-फिट, इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व, असिस्ट और स्लिपर क्लच, KCMF दिया है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS) शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story