MoRTH Update: अब गाड़ी की फिटनेस टेस्ट के लिए 10 गुना तक ज्यादा रुपए लगेंगे, देखें कितना बदलाव हो गया

अब गाड़ी की फिटनेस टेस्ट के लिए 10 गुना तक ज्यादा रुपए लगेंगे, देखें कितना बदलाव हो गया
X

फिटनेस टेस्ट के लिए 10 गुना तक ज्यादा रुपए लगेंगे

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पूरे भारत में व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस में बड़े बदलाव का एलान किया है। कई मामलों में तो ये 10 गुना तक बढ़ गया है।

MoRTH hikes vehicle fitness fees by up to 10 Times: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पूरे भारत में व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस में बड़े बदलाव का एलान किया है। कई मामलों में तो ये 10 गुना तक बढ़ गया है। केंद्रीय मोटर वाहन नियम (पांचवें संशोधन) के तहत अधिसूचित ये संशोधन तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और सभी व्हीकल कैटेगरी पर लागू होंगे। इन बदलावों में से एक हाई फिटनेस फीस के लिए आयु सीमा को कम करना है।

पहले, बढ़ा हुआ शुल्क केवल 15 साल से अधिक पुराने वाहनों पर लगाया जाता था। हालांकि, नए ढांचे के तहत सरकार ने 10 साल से शुरू होने वाली एक स्तरीय प्रणाली शुरू की है। व्हीकल को अब 3 आयु वर्गों में बांटा गया है। इसमें 10 से 15 साल, 15 से 20 साल और 20 साल से ऊपर वाले व्हीकल शामिल होते हैं। इन स्लैब के माध्यम से फीस बढ़ती है, जो 15 साल से अधिक पुराने सभी व्हीकल के लिए पहले की समान दर की जगह लेता है।

गाड़ियों पर लगने वाली नई फीस

  • यह अपडेट स्ट्रक्चर सभी प्रकार के टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, क्वाड्रिसाइकिल, हल्के व्हीकल और मिडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल शामिल हैं।
  • सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पुराने हैवी व्हीकल पर की गई है, जो अक्सर उत्सर्जन और सुरक्षा संबंधी चिंताओं में सबसे ज्यादा योगदान देते हैं।
  • 20 साल से ज्यादा पुराने हैवी कमर्शियल व्हीकल के लिए फिटनेस टेस्ट फीस 2,500 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दी गई है।
  • इसी आयु वर्ग के मिडियम कमर्शियल व्हीकल के लिए अब 1,800 रुपए से बढ़कर 20,000 रुपए का भुगतान करना होगा।
  • प्राइवेट यूज कैटेगरी में 20 साल से ज्यादा पुराने हल्के मोटर व्हीकल पर 15,000 रुपए की फीस लगेगी। जबकि पुराने थ्री-व्हीलर की फीस 7,000 रुपए थी।

टू-व्हीलर पर भी फीस बढ़ाई

  • देश में 20 साल से ज्यादा पुराने टू-व्हीलर का शुल्क भी तीन गुना से ज्यादा बढ़ाकर 600 रुपए से 2,000 रुपए कर दिया गया है।
  • नए व्हीकल पर भी फीस में बढ़ोतरी की गई है। 15 साल से कम पुराने व्हीकल को भी बढ़ी हुई लागत से छूट नहीं मिलेगी।
  • संशोधित नियम 81 के तहत अब इन पर भी ज्यादा फीस लगेगी। जैस, टू-व्हीलर पर 400 रुपए, हल्के मोटर पर 600 रुपए और मिडियम या हैवी कमर्शियल पर 1,000 रुपए लेंगे।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story