DL Updates: ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए जरूरी अलर्ट, तुरंत अपडेट करें मोबाइल नंबर

mobile-number update-online with driving-licence follow process
X

Parivahan पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट कर सकते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित आधिकारिक सूचनाएं धारक को सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड की जाती हैं। इसलिए मोबाइल नंबर को अपडेट करना बहुत जरूरी है।

DL Updates: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने देशभर के सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को चेतावनी जारी की है कि वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को तुरंत अपडेट करें। अगर आपका मोबाइल नंबर गलत, बंद या लाइसेंस से लिंक नहीं है, तो आप सरकार से आने वाले जरूरी संदेश — जैसे चालान, जुर्माने की नोटिस या लाइसेंस रिन्यूअल रिमाइंडर — मिस कर सकते हैं।

पुराना या गलत नंबर बनेगा परेशानी का कारण

मंत्रालय के मुताबिक, लाइसेंस से जुड़ी सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाती हैं। अगर नंबर पुराना या गलत है, तो सिस्टम आपको कोई भी अलर्ट नहीं भेज पाएगा। ऐसे कई मामलों में लाइसेंस रिन्यूअल में देरी हो जाती है या कुछ राज्यों में लाइसेंस सस्पेंड भी हो सकता है, जब तक सही जानकारी अपडेट नहीं की जाती।

Parivahan पोर्टल से करें आसान अपडेट

अब अपने लाइसेंस से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट करना बेहद आसान है। आप यह काम Parivahan पोर्टल (parivahan.gov.in) या अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट से कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।

ये है अपडेट करने की प्रक्रिया:

  • parivahan.gov.in या अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  • “Driving Licence Services” में जाकर “Update Mobile Number” विकल्प चुनें।
  • अपने लाइसेंस डिटेल्स भरें और OTP वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • सफल अपडेट के बाद कन्फर्मेशन मैसेज या रिसीट सेव कर लें।

बुजुर्ग परिवारजनों की भी करें मदद

अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि लोग अपने बुजुर्ग परिवार सदस्यों के लाइसेंस भी चेक करें। अक्सर उनका मोबाइल नंबर पुराना या निष्क्रिय रह जाता है, जिससे जरूरी नोटिफिकेशन उन तक नहीं पहुंच पाते।

सही जानकारी से बचें झंझटों से

अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी अपडेट रखना बेहद जरूरी है। इससे आपको सरकार की हर जरूरी सूचना समय पर मिलती रहेगी और आप फाइन, रिन्यूअल में देरी या लाइसेंस सस्पेंशन जैसी दिक्कतों से बच सकेंगे।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story