JCW SUV: कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू अगले महीने 14 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

mini countryman jcw india bookings open launch soon
X

यह नई जेसीडब्ल्यू भारत में पेश होने वाली कंट्रीमैन की पहली पेट्रोल-डीज़ल वैरिएंट होगी।

कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू का डिज़ाइन 2025 की शुरुआत में लॉन्च हुए लिमिटेड वर्जन वाले कंट्रीमैन ई जेसीडब्ल्यू पैक जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें कुछ नए स्पोर्टी एलिमेंट्स शामिल हैं।

JCW SUV: मिनी इंडिया ने घोषणा की है कि वह 14 अक्टूबर, 2025 को भारत में नई Countryman John Cooper Works (JCW) SUV लॉन्च करेगी। यह नई जेसीडब्ल्यू भारत में पेश होने वाली कंट्रीमैन की पहली पेट्रोल-डीज़ल वैरिएंट होगी। भारत में कंट्रीमैन का नया मॉडल 2024 के मध्य में केवल ईवी वर्जन के रूप में पेश किया गया था।

डिज़ाइन और एक्सटीरियर

  • कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू का डिज़ाइन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए सीमित वर्जन वाले कंट्रीमैन ई जेसीडब्ल्यू पैक जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें कुछ नए स्पोर्टी एलिमेंट्स शामिल हैं।
  • इसमें ज़्यादा आक्रामक लुक देने वाले शार्प बम्पर, बड़े वेंट्स, बड़े अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट-फ़िनिश वाली छत और ट्रिम एक्सेंट शामिल हैं। पीछे की तरफ़ दो एग्ज़्हॉस्ट पाइप्स इसे और स्पोर्टी लुक देते हैं।
  • इसके अलावा, बोनट के नीचे एक वर्किंग ग्रिल है जो पेट्रोल-डीज़ल इंजन के लिए बेहतर एयरफ्लो सुनिश्चित करता है।

इंटीरियर और फीचर्स

कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू के केबिन में लाल एक्सेंटिंग, जेसीडब्ल्यू स्टीयरिंग व्हील, जेसीडब्ल्यू-विशिष्ट ड्राइव मोड, डिजिटल इंटरफ़ेस ग्राफ़िक्स और स्पोर्टी पैडल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ई वर्जन की तुलना में जेसीडब्ल्यू में कुछ अतिरिक्त स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो इसे और प्रीमियम अनुभव देंगे।

इंजन और प्रदर्शन

कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 308 बीएचपी और 400 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। पावर को चारों पहियों तक 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के माध्यम से पहुंचाया जाएगा, जो ड्राइविंग अनुभव को और अधिक स्पोर्टी बनाता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story