Mini Cooper Convertible: 18 सेकंड में बंद से खुले में बदलने वाली कार की बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च

18 सेकंड में बंद से खुले में बदलने वाली कार की बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च
X

मिनी कूपर कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू

मिनी ने कूपर कन्वर्टिबल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग ब्रांड की वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए की जा सकती है।

Mini Cooper Convertible bookings open: मिनी ने कूपर कन्वर्टिबल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग ब्रांड की वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए की जा सकती है। अपनी हैचबैक जैसी कूपर S पर आधारित, कूपर कन्वर्टिबल में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रूफ मिलती है, जो 30kph तक की स्पीड पर खुल या बंद हो सकती है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। चलिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं।

मिनी कूपर कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक का डिजाइन

  • इस कार में सामने की तरफ गोल LED हेडलैंप हैं जिनके साथ गोल डेटाइम रनिंग लैंप (DRLs) और एक ऑक्टागोनल ग्रिल है जिसमें ब्लैंक्ड-ऑफ सेंटर ट्रिम है।
  • ग्रिल के ऊपरी हिस्से में ब्लैक-आउट हॉरिजॉन्टल एलिमेंट, 'S' बैजिंग और नीचे की तरफ चौड़े एयर डैम हैं। इसका ओवरऑल साइज अपने हार्डटॉप सिबलिंग जैसा ही है।
  • इसमें इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रूफ मिलती है, जो 18 सेकंड में 30kph तक की स्पीड पर खुल या बंद हो सकती है। कार में17-इंच के डुअल-टोन एलॉय दिए हैं।

कार में मिनी कूपर कन्वर्टिबल की ब्रांडिंग

नीचे की तरफ ब्लैक क्लैडिंग है जो कार की लंबाई के साथ-साथ चलती है, जिसमें व्हील आर्च भी शामिल हैं। पीछे की तरफ, यूनियन जैक डिटेलिंग वाले LED टेल-लैंप का आकार आयताकार है, जबकि हार्डटॉप वर्जन में वे ट्राइंगुलर हैं। बंपर में डुअल-टोन फिनिश है। टेलगेट के बीच में मिनी का निशान और नीचे कूपर S की ब्रांडिंग दिखती है। कूपर कन्वर्टिबल की गोल डिजाइन थीम इसके इंटीरियर तक फैली हुई है। डुअल-टोन, मिनिमलिस्टिक केबिन में गोली के आकार के एयर वेंट हैं।

मिनी कूपर कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक का इंटीरियर

इसका डैशबोर्ड सस्टेनेबल मटीरियल से बना है और इसे कस्टमाइज किया जा सकता है। डैशबोर्ट के बीच में एक 9.4-इंच का OLED टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉयड पर आधारित है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी काम करता है। कूपर कन्वर्टिबल में इसके हार्डटॉप वर्जन जैसे ही फीचर्स हो सकते हैं, जिसमें पावर्ड फ्रंट सीटें, हारमन कार्डन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग पैड, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल पैकेज का हिस्सा होंगे। इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD) भी है।

मिनी कूपर कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक की कीमत

  • इसमें हार्डटॉप वर्जन जैसा ही 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह 204hp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • कूपर कन्वर्टिबल का 0-100kph का टाइम 6.9 सेकंड है, जो हार्डटॉप वर्जन की तुलना में थोड़ा धीमा है, क्योंकि इसके चेसिस के लिए अतिरिक्त स्ट्रक्चरल ब्रेसिंग की जरूरत है।
  • स्टैंडर्ड कूपर S की एक्स-शोरूम कीमत 43.7 लाख रुपए से शुरू होती है। ऐसे में उम्मीद है कि मिनी कूपर कन्वर्टिबल की कीमत लगभग 50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story