MG Motor: विंडसर ईवी बनी भारत की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स

विंडसर ईवी बनी भारत की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार
MG Motor: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच MG Motor India ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में पेश की गई एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) ने साल 2025 के दौरान जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करते हुए देश की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार का दर्जा हासिल कर लिया है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, MG Windsor EV बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़कर धुरंधर इलेक्ट्रिक कार बनी है।
2025 में रिकॉर्ड बिक्री
- एमजी मोटर इंडिया ने ने बताया कि कंपनी ने साल 2025 में 70,554 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की, जो 2024 की तुलना में करीब 19 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाती है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में 1 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
- साल 2025 के दौरान अकेले MG Windsor EV की 46,735 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। यानी औसतन हर महीने करीब 4,000 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो इसकी जबरदस्त मांग को साफ तौर पर दिखाती है।
MG Windsor EV के फीचर्स
- MG Windsor EV को प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर, एंबिएंट लाइटिंग, इनफिनिटी ग्लास रूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और लक्ज़री वुडन फिनिश दी गई है।
- इसके अलावा कार में 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, चार स्पीकर, चार ट्वीटर और सब-वूफर मिलता है।
- एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, कनेक्टेड DRLs, फ्लश डोर हैंडल, पावर्ड टेलगेट, 18-इंच अलॉय व्हील्स और 604 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। साथ ही V2L और V2V टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।
रेंज और बैटरी
MG Windsor Pro EV में 52.9 kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। 60 kW DC फास्ट चार्जर से इसे 20 से 80 फीसदी तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक मोटर 136 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 330 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
कीमत
MG Windsor EV की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से 18.39 लाख रुपये तक है। वहीं BaaS (Battery as a Service) मॉडल के तहत इसे 9.99 लाख रुपये से 12.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भी खरीदा जा सकता है।
(मंजू कुमारी)
