MG EV: भारत में MG Cyberster को मिल रहा धांसू रिस्पॉन्स, जानें कितना है वेटिंग पीरियड?

कंपनी के अनुसार, लॉन्च के दो महीने के भीतर MG Cyberster की 256 यूनिट्स बिक चुकी हैं।
MG EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए ऑटो कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में MG Motor India ने कुछ समय पहले अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster लॉन्च की थी। लॉन्च के बाद से ही इस कार को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। कंपनी के अनुसार, लॉन्च के दो महीने के भीतर MG Cyberster की 256 यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारों को लेकर रुचि तेजी से बढ़ रही है।
शुरू हुआ वेटिंग पीरियड
MG Motor ने बताया कि Cyberster की बढ़ती डिमांड के चलते अब इसके लिए 3 से 4 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यानी अगर आप अभी बुकिंग करते हैं, तो कार की डिलीवरी के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।
लक्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
MG Motor ने दो महीने पहले भारतीय बाजार में अपनी दो लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें — MG Cyberster और MG M9 — लॉन्च की थीं। इन दोनों मॉडलों की मजबूत बिक्री के चलते कंपनी अब लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में देश की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांड बन गई है।
कंपनी के अधिकारियों का बयान
MG Motor India में MG Select के अंतरिम हेड मिलिंद शाह ने कहा, “भारत के लग्जरी EV सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल करना हमारे मॉडलों को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया का नतीजा है। MG Cyberster और MG M9 Presidential Limousine, दोनों ही ग्राहकों को विशेष अनुभव प्रदान कर रही हैं — चाहे वह ओपन-टॉप स्पोर्ट्स ड्राइविंग का रोमांच हो या बेजोड़ लक्जरी का अहसास।”
पावरफुल बैटरी और मोटर
* MG Cyberster में 77 kWh की बैटरी पैक दी गई है, जो 507 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
* 144 kW के फास्ट चार्जर से इसे 38 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
* इसकी मोटर 510 PS की पावर और 725 Nm टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह कार 195 km/h की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
* कंपनी ने इसमें रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प दिए हैं।
फीचर्स की बात करें तो…
- MG Cyberster में कई प्रीमियम और हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक लग्जरी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के रूप में अलग पहचान देते हैं। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर, 7-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 7-इंच की ड्राइवर टचस्क्रीन शामिल है, जो ड्राइविंग अनुभव को और उन्नत बनाते हैं। कार में BOSE साउंड सिस्टम दिया गया है जो केबिन में प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है।
- इसके अलावा, Y-शेप्ड स्पोर्ट्स सीट्स, 19 और 20 इंच के अलॉय व्हील्स, तथा फुली इलेक्ट्रिक सॉफ्ट-टॉप हुड इसे स्पोर्टी लुक और परफॉर्मेंस दोनों देता है। साथ ही, इसमें Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट अनुभव और बेहतर हो जाता है।
कीमत
भारत में MG Cyberster की एक्स-शोरूम कीमत ₹74.99 लाख रखी गई है। यह कार न सिर्फ डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में अलग पहचान बना रही है, बल्कि यह भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते बाजार का नया प्रतीक भी बन गई है।
(मंजू कुमारी)
